अंतरास्ट्रीय योग दिवस विभिन्न विद्यालयों में आयोजित

अंतरास्ट्रीय योग दिवस विभिन्न विद्यालयों में आयोजित

अंतरास्ट्रीय योग दिवस विभिन्न विद्यालयों में आयोजित

रिपोर्टर अतुल कुमार

बेतिया। विरासत में मिली अनमोल धरोहर योग को जीवन मे अपनाने और उसका पालन करने के लिये स्थानीय संत माईकल्स एकैडमी, बेतिया में प्राचार्या डॉ अंजली और उप प्राचार्य विजय विक्टर के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर रेणु शर्मा विद्यालय की प्रमुख शिक्षिका ने अपने विद्यालय परिवार को धन्यवाद व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई दी और बताया कि योग से हमारा शरीर, मन और आत्मा सबल और शाँत होते है, जीवन नियमित और संबंध सौहार्द रहते है।

योगाभ्यास में निम्न योग विधियों में विद्यालय परिवार ने सूर्यनमस्कार आसन, और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। इस क्रम में राज्य संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय बेतिया, पश्चिमी चंपारण के प्रांगण में विद्यालय के छात्राओं के साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया। इस आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या फिरदौस बानो द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि योग एक ऐसा विज्ञान है

जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपने शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्तर को उन्नत करते हुए स्वयं को राष्ट्र एवं विश्व का पूर्ण विकास कर सकता है योग के द्वारा सभी प्रकार के रोग पर काबू पाया जा सकता है, अपने शरीर का पूर्ण विकास किया जा सकता है,

मानव जीवन के लिए योग का विशेष महत्व होता है। उक्त अवसर पर प्रधान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में ममता कुमारी, बृजेश कुमार पांडे, अल्का जार्ज, एकरामूल हक, रानी कुमारी, सुनीता राफेल, समीम आरा, एवं राकेश डिक्रूज आदि शामिल रहे।