अमृत महोत्सव को लेकर भारत उज्जवल पावर 2047 महोत्सव का भव्य आयोजन

अमृत महोत्सव को लेकर भारत उज्जवल पावर 2047 महोत्सव का भव्य आयोजन

अमृत महोत्सव को लेकर भारत उज्जवल पावर 2047 महोत्सव का भव्य आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल पावर @2047 महोत्सव का भव्य आयोजन आज स्थानीय  हॉर्टिकल्चर कॉलेज सभागार पिपराकोठी में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक,  के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर पवन जयसवाल विधायक ढाका, सांसद राधामोहन सिंह के प्रतिनिधि भाजपा के डा• लालबाबू प्रसाद , डीपीआरओ  पूर्वी चम्पारण, गुप्तेश्वर कुमार, जिला नोडल अधिकारी उपेंद्र प्रसाद सुमन आर के सिंह अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा, एवं विद्युत आपूर्ति अंचल, मोतिहारी तथा NTPC काँटी के अधिकारीगण मौजूद थे।जिलाधिकारी  ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से आज विद्युत के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन नजर आता है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्युत विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन  प्रभावी ढंग से करते हुए एक तरफ जहां आम लोगों के घरों में विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है वही किसानों एवं उद्यमियों के  लिए निर्बाध  विद्युत की आपूर्ति  वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि जन हितैषी केंद्र व प्रदेश सरकार अपने विकासात्मक योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प "हर घर बिजली" की उपलब्धता की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करते हुए जन आकांक्षाओं मूर्त रूप दिया गया है।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की भी भूरी -भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ढाका पवन जयसवाल  तथा अन्य वक्ताओं ने भी इस संबंध में अपने विचार रखे।नोडल पदाधिकारी  उपेंद्र प्रसाद सुमन,  प्रेम कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता  एवं अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने अपने संबोधन में विधुत के क्षेत्र में जिले की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी बताया कि महोत्सव का उद्देश्य अधिक से अधिक जनभागीदारी एवं बिजली के क्षेत्र में हुए विकास को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभुकों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार बिजली उनके जीवन में एक वरदान की तरह कार्य करती है। आज की जीवनशैली से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करके हम अपने जीवन यापन को कितना सुगम बना सकते हैं।

साथ ही हमारे बच्चे की शिक्षा में भी अब कोई बाधा नहीं होती है। उन्होंने कहा कि बिजली से हमारे गांव और घरों में खुशहाली का माहौल है।कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा  विद्युत के महत्व , इसके  उपयोग एवं विद्युत विभाग की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।