बीते साप्ताह विशेष अभियान में 431 अभियुक्त गिरफ्तार 3331 लीटर शराब बरामद 30323 लीटर विनष्ट 104 भट्ठियाँ ध्वस्त

बीते साप्ताह विशेष अभियान में 431 अभियुक्त गिरफ्तार 3331 लीटर शराब बरामद 30323 लीटर विनष्ट 104 भट्ठियाँ ध्वस्त

बीते साप्ताह विशेष अभियान में 431 अभियुक्त गिरफ्तार 3331 लीटर शराब बरामद 30323 लीटर विनष्ट 104 भट्ठियाँ ध्वस्त

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  जिलान्तर्गत दिनांक 24.11.2022 से 30.11.2022 तक विगत सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर कुल 431 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया|इस दौरान हत्या के कांड में 03 हत्या के प्रयास के कांड में 33, अपहरण के कांड में 03, महिला उत्पीड़न के कांड में 04, आर्म्स अधि0 के कांड में 01, लूट के कांड में 01, चोरी के कांड में 17, पॉक्सों के कांड में 01, गबन के कांड में 02, जालसाजी के कांड में 01, अनु0जाति / जनजाति0 अधि0 के कांड में 09, पुलिस पर हमला के कांड में 01, एवं अन्य विशेष श्रेणी के प्रतिवेदित कांड में 32 तथा मद्यनिषेध अधि0 के कांड में 290 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 3331 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। 


इस दौरान विशेष अभियान चलाकर 104 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 30,323 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन  बिक्री / भंडारण  निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक - 24.11.2022 से 30.11.2022 तक विशेष अभियान चलाकर कुल 431 (चार सौ एकत्तीस )

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस -01, मोटरसाईकिल-13, कार -01, ट्रक-03, ट्रैक्टर- 04, साईकिल -01, चाकू -01, नगद - 18560 रूपये, पाईप -01, हाईवा - 01 छोटा गैस सिलेण्डर -01, गैस चुल्हा -01, ताला खोलने का औजार -01, टाटा प्रिमियम चाय (100 ग्राम) - 138 पीस, बोलेरो -01, चार्जर -01, मोबाईल -01, पर्श-01, एवं 3331 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। साथ ही इस दौरान 02 अपहृता को भी बरामद किया गया।


 ---- विभिन्न शीर्ष में मुख्य उपलब्धि / कार्रवाई निम्नवत् है:-----
» आपराधिक घटना में कार्रवाई:-


      › भगवान बाजार थानान्तर्गत 70 लाख रूपये से अधिक राशि गबन के मामले में अभियुक्त 1. धीरज कुमार, पे0 दिनेशचन्द्र अग्रवाल 2. प्रिया अग्रवाल, पति-धीरज कुमार दोनो सा0 दौलतगंज थाना भगवानबाजार जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।भगवान बाजार थानान्तर्गत एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत 10.66 मिली ग्राम स्मैक, 01 तौलने वाला मशीन, 01 मोबाईल एवं 16000 रूपया नगद राशि को बरामद

कर अभियुक्त 1. टमाटर राय उर्फ विश्वजित राय, पिता ईश्वर राय सा० रतनपुरा ओझा टोली, 2. दिपक राय, पिता स्व० सिताराम राय सा० दौलतगंज 3. आयुष कुमार उर्फ अमन पिता संजय यादव, सा० वृन्दावन कॉलोनी तीनो थाना भगवान बाजार जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।


      › भगवान बाजार थानान्तर्गत माह सितम्बर में स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई डकैती की घटना में में संलिप्त अभियुक्त जीतेन्द्र राय पिता स्व० दूधनाथ राय, सा० भकुरा, थाना मुफ्फसिल जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया।अमनौर थानान्तर्गत रंगदारी एवं छिनतई करने वाले अभियुक्त रंजन कुमार यादव, पिता ब्रहम्नाथ राय सा० सबलपुर पूर्वी थाना सोनपुर (हरिहरनाथ ओ०पी०), जिला सारण को गिरफ्तार कर 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।


     › नगर थानान्तर्गत मोटरसाईकिल चोरी के कांड में संलिप्त अभियुक्त सत्यम कुमार पिता - कौशल किशोर सिंह, सा० बसडिला थाना जलालपुर, जिला सारण को गिरफ्तार कर 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।इस दौरान दिनांक 29.11.2022 को सारण जिलान्तर्गत रिविलगंज थाना कांड सं०-407/21, दिनांक- 14.11.2022 के अभियुक्त शैरूण निशा,

पति - स्व० सुभान अली, सा० - जलालपुर, थाना जलालपुर, जिला- सारण, कोपा थाना कांड सं0-73/22, दिनांक 02.05.2022 के अभियुक्त रहमान अली, पिता-अब्दुल मिया, सा०-पियनों, थाना-कोपा, जिला-सारण एवं दिघवारा थाना कांड सं0-389 / 21. दिनांक- 13.12.2021 के अभियुक्त विजेन्द्र राम, पिता-लाल बहादुर, सा०-मानोपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण को गिरफतार किया गया।


» मद्यनिषेध में कार्रवाई:-
      › विगत सप्ताह दिनांक 24.11.2022 से 30.11.2022 तक मद्यनिषेध अधि0 के अन्तर्गत 59 कांड दर्ज कर कुल 290 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा 3331 लीटर अवैध शराब जप्त कर ट्रक -01, मोटरसाईकिल -10 साईकिल -01, कार- 01, छोटा गैस सिलेण्डर -01, गैस चुल्हा 01, पाईप - 01 जप्त किया गया।
      › दिनांक- 24.11.2022 को जनताबाजार थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में 90 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
      › दिनांक - 26.11.2022 को मशरक थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर 132.48 लीटर विदेशी शराब बरामद कर 01 कार को जप्त किया गया।
     › दिनांक - 26.11.2022 को भगवान बाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर 400 देशी शराब बरामद कर मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।
     › दिनांक - 26.11.2022 को अमनौर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर 397 लीटर देशी  शराब जप्त किया गया।
     › दिनांक- 27.11.2022 को सोनपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर 603.72 लीटर विदेशी शराब बरामद कर 01 ट्रक जप्त किया गया। 
» अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई:-
     › विगत सप्ताह में अवैध खनन / परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 06 कांड दर्ज कर 32 वाहन, 1908 सी0ए0टी0 बालू जप्त किया गया तथा 1511700 रू० जुर्माना किया गया।
» वाहन चेंकिग अभियान ( यातायात नियम एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से):-
      › जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 24.11.2022 से 30.11.2022 तक विशेष वाहन चेंकिंग अभियान चलाकर परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 3,08,500 रू० जुर्माना के रूप में वसूल किया गया तथा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से वाहन / वॉडी की तलाशी लेकर सघन चेकिंग की गई।
     › सारण जिलान्तर्गत माह नवम्बर में विशेष अभियान चलाकर 1729 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान हत्या के कांड में 15, हत्या के प्रयास के कांड में 105, अपहरण के कांड में 20, महिला उत्पीड़न के कांड में 14, आर्म्स अधि० के कांड में 17, लूट के कांड में 09, अनु० जाति/जनजाति० अधि० के कांड में 48 तथा मद्यनिषेध अधि० के कांड में 1094 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 13814 लीटर अवैध शराब जप्त कर मोटरसाईकिल - 48, चार पहिया वाहन - 17, ट्रक / भारी वाहन - 121 जप्त किया गया ।
      
                      पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी पर एक नजर

1. कुल गिरफतारी:- 431
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी:- 290
3. अपराध के मुख्य शीर्ष के कांडों में गिरफतारी:-75
4. जप्त शराब:-3331 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः- 104
6. आग्नेयास्त्र:-देशी कट्टा - 01
7. अन्य जप्तः- जिंदा कारतूस -01, मोटरसाईकिल - 13, मोबाईल -01, कार-01, ट्रक-03, ट्रैक्टर- 04, बोलेरो -01, साईकिल- 01, चाकू -01, छोटा गैस सिलेण्डर -01, गैस चुल्हा -01, पाईप -01, चार्जर -01, पर्श-01, हाईवा -01, ताला   खोलने का औजार-01, नगद- 18560 रूपये, टाटा प्रिमियम चाय (100 ग्राम) - 138 पीस
8. वाहन चेकिंग जूर्मानाः- 3,08,500 /- रूपया ।

                आपराधिक घटनाओं के रोकथाम, संवेदनशील संस्थाओं, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पम्प, बैंक, ए०टी०एम० आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है। साथ ही जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन तथा अवैध खनन / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखने हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।