14 चक्का एवं 10 चक्का ट्रक पर लदा 10542.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद 02 कारोबारी गिरफ्तार

14 चक्का एवं 10 चक्का ट्रक पर लदा 10542.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद 02 कारोबारी गिरफ्तार

14 चक्का एवं 10 चक्का ट्रक पर लदा 10542.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद 02 कारोबारी गिरफ्तार

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  जिला के रिविलगंज थानान्तर्गत 14 चक्का एवं 10 चक्का ट्रक पर लदे लगभग 10542.6 ली० अंग्रेजी शराब बरामद कर 02 शराब कारोबारीयों को गिरफ्तार किया गया।गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई ।संतोष कुमार,पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार मद्यनिषेध / अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से रिविलगंज थाना के गस्ती दल अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी।

इसी क्रम में रिविलगंज थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 14 चक्का एवं 10 चक्का दो ट्रक शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रही है। रिविलगंज थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई। वाहन चेकिंग के क्रम में 14 चक्का एवं 10 चक्का दो ट्रक को थाना गेट के सामने पुलिस पदाधिकारी / बल की सहायता से पकड़ा गया।

पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान 1. लिकमा राम पिता-खेराज रामजी, सा0-बाढ़मेर थाना सदर, 02 गोगा राम, पिता-पादमा राम, सा०-नवा तलम राठौर, थाना - डोरीमना, दोनों जिला - बाढ़मेर (राजस्थान) के रूप में की गई तथा दोनों ट्रकों को बारी-बारी से जांचोपरांत 14 चक्का ट्रक से IMERIAL BLUE का 6400.4182 ली0 एवं 10 चक्का ट्रक से IMERIAL BLUE का हीं करीब 4100.76 ली0 कुल लगभग 10542.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर इन्हे गिरफ्तार किया गया।

पूछ-ताछ के क्रम गिरफ्तार अभियुक्तों 1. लिकमा राम, 2. गोगा राम द्वारा बताया गया कि कपूरथाला (पंजाब) से शराब लदे दोनों ट्रको को मुजफ्फरपुर ले जाना था, जिसे रिविलगंज थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जिस संदर्भ में रिविलगंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। साथ हीं इस कांड में Backward & Forward Linkages का पता लगाकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेहीं के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।


» गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. लिकमा राम, पिता-खेराज रामजी, सा०-राजस्थान बाढ़मेर थाना सदर, जिला- बाढ़मेर (राजस्थान) 
2. गोगा राम, पिता- पादमा राम, सा०-नवा तलम राठौर, थाना-डोरीमना, जिला - बाढमेर (राजस्थान)
» जप्त वस्तुओं की विवरणी :-
1. अँग्रेजी शराब-10542.6 ली0 अंग्रेजी शराब
2. 14 चक्का ट्रक-01
3. 10 चक्का ट्रक-01
3. मोबाईल-02
4. नगद राशि- 11690 रूपया