पत्रकारिता के क्षेत्र में तब तक सवाल जब तक जिज्ञासा समाप्त नहीं
पत्रकारिता के क्षेत्र में तब तक सवाल जब तक जिज्ञासा समाप्त नहीं
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ हमें तब तक सवाल करना होता है जब तक की हमारी जिज्ञासा खत्म नहीं हो जाए।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मीडिया संस्थान के स्थानीय संपादक दिग्विजय सिंह ने अपने अनुभव साझा में कहा है कि हमें मल्टी टास्किंग होने की आवश्यकता है। साथ ही साथ हमें अपने कौशल पर कार्य करने की भी जरूरत है।
अनुभव साझा में कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र हैं, जहां हमें तब तक सवाल पूछते रहना है जब तक कि हमारी जिज्ञासा खत्म ना हो जाए।
मीडिया संस्थान के समाचार संपादक राजेश रॉय ने विद्यार्थियों को मीडिया हाउस के विभिन्न विभागों और कार्यप्रणाली से परिचय कराया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को रूचि के अनुसार कैरियर चुनने की भी सलाह दी।
उन्होंने रिपोर्टर, विज्ञापन विभाग, वित्त विभाग, सर्वर, एवं एडिटर आदि के कार्यों पर भी विस्तार से बतलाया है।उन्होंने बच्चों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया और मीडिया हाउस के विभिन्न बीट का जिक्र करते हुए बताया कि किसी एक बिट का चुनाव करना पत्रकारिता के क्षेत्र में हमारे कैरियर को उड़ान दे सकती हैं। संस्थान के मुख्य संवाददाता शैलेश कुमार ने विद्यार्थियों को खबरों से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने की सीख दी और खबरों के एडिटिंग प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
सेंट्रल डेस्क पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेंट्रल डेस्क में स्वास्थ्य, बिजनेस ,राज्य संबंधी खबरें, अंतरराष्ट्रीय खबरें,एवं खेल जगत से जुड़ी खबरें आदि को रखा जाता है।सैटेलाइट एडिटर रितेश कुमार ने किसी भी मीडिया हाउस में सैटेलाइट के महत्व एवं कार्य पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।डिस्ट्रीब्यूटर आसीन सरोज सिंह और सरकुलेशन सेल्स डिपार्टमेंट के मुख्य अविनाश कुमार ने भी विद्यार्थियों को जनकारी प्रदान की।विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सिद्धान्त के साथ-साथ व्यावहारिक जानकारी का भी होना आवश्यक है।
इस विजिट से विद्यार्थियों में कौशल विकास के साथ मीडिया संस्थान की कार्यप्रणाली के जानने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी व्यावहारिक ज्ञान के लिए समय-समय पर मीडिया संगठनों का दौरा करते हैं ताकि उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें। जिससे अच्छा पत्रकार बनकर देश व समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकें। शैक्षणिक भ्रमण में विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा और शिक्षक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोड़के सहित स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी मौजूद रहे।