अपराधियों द्वारा एटीएम कार्ड बदल खाते से अवैध निकसी

अपराधियों द्वारा एटीएम कार्ड बदल खाते से अवैध निकसी

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली स्थित एटीएम मशीन के पास पैसा निकासी करने गए अवकाश प्राप्त उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मी जनता बाजार थाना क्षेत्र

निवासी उमेश दत्त चतुर्वेदी एटीएम कार्ड लेकर मानोपाली स्थित एटीएम मशीन पर गए जहाँ अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदल दी और उक्त खाते से बनियापुर थाना क्षेत्र मुख्यालय स्थित एटीएम मशीन से 25 हजार, 10 हजार, 10 हजार,25 हजार रुपये की

अवैध निकसी कर ली है।निकासी की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक की सहाजितपुर शाखा से हुई।उन्होंने थाना कांड संख्या 55/22 दर्ज करा सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।