मैं अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का करूंगा प्रयास पार्षद रानी 

मैं अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का करूंगा प्रयास पार्षद रानी 

मैं अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का करूंगा प्रयास पार्षद रानी 

P9bihar news 

 शशांक मणि त्रिपाठी
मोतिहारी,पू०च०l
जनता बहुत विश्वास के साथ अपने मत का प्रयोग करके प्रत्याशी को जीत दिलाती है। अगर प्रत्याशी इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो जनता का दिल अवश्य जीत सकते हैं। जनता खुद उनके कार्यों को देख कर उन्हें अपना जनप्रतिनिधि पुनः बनाने के लिए स्वयं प्रेरित करेगी। लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता है। क्योंकि जीतने के बाद जनप्रतिनिधि जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतरते हैं।

वही मोतिहारी में नगर निगम परिसीमन के बाद जीते हुए प्रत्याशी लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को कर रहे हैं जनता का विश्वास पर खरे उतरने का कोशिश कर रहे हैं। वही वार्ड नंबर 44 में पार्षद रानी कुमारी ने बताया कि हमारे वार्ड में कन्या मध्य विद्यालय के पास नाला का पानी रोड पर बहता था। जिससे राहगीरों सहित बच्चों को पढ़ने आने जाने में काफी परेशानी होती थी। मेरे मन में यह भावना था कि जनता का आशीर्वाद अगर मुझे मिला और मुझे सेवा करने का मौका मिला तो सबसे पहले मैं नाला का निर्माण करेंगे।

जनता ने सेवा करने का मौका दिया तो रानी कुमारी वार्ड पार्षद के द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसका फायदा राहगीरों सहित बच्चों को गंदे पानी में चलने से मुक्ति मिलेगी। साथ ही कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाऊं। जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उक्त आशा की जानकारी पार्षद पति भोला पासवान ने दी।