डॉक्टर के द्वारा आकस्मिक घटना से कैसे बचे दी गई जानकारी
डॉक्टर के द्वारा आकस्मिक घटना से कैसे बचे दी गई जानकारी
P9bihar news
प्रदीप कुमार यादव
पकड़ीदयाल। आकस्मिक घटना में त्वरित कार्य को कैसे करना डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में अनुमंडल के सभी पुलिस कर्मी ने मार्क ड्रील का अभ्यास किया। वही डॉक्टर तेज प्रकास कुमार के द्वारा ड्रील में त्वरित कार्य को कैसे कर जान माल की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया।
अगर किसी व्यक्ति बेहोश है तो उसका नाक, मुंह नहीं बंद करना है बल्कि मुंह में उंगली डालकर जीभ को सीधा करना चाहिए।अगर कोई एक्सीडेंट कर गया है तो सीधे हेलमेट को नहीं निकालना चाहिए।अगर कोई बेहोश है और उसका पल्स हाथ में नहीं मिल रहा है तो गर्दन के पास पल्स को देखना चाहिए।
साथ ही फर्स्ट एड करके नजदीकी अस्पताल में पहूंचाना है।मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी वसीम,मधु, पकड़ीदयाल थाना अध्यक्षा शकुंतला कुमारी मधुबन थाना प्रभारी संजीव मौआर,जी एन ए एम नरेश कुमार एन एम स्वेत कुमारी राजेश्वर कुमार सहित अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।