होली मिलन समारोह का आयोजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में सप्ताहिक सत्संग के साथ पारंपरिक भक्ति मय होली मिलन समारोह का आयोजन गुरु भाइयों के द्वारा किया गया।
आश्रम सचिव डॉ जय गोविंद प्रसाद ने कहा कि सत् का अर्थ है परम सत्य इसलिए सत् का संग करना ही सत्संग कहलाता है सत्य का अर्थ भगवान से है क्योंकि वह परम सत्य है।
जब हम भगवान के साथ हैं तो सत्संग कर रहे हैं इस अवसर पर गुरु भाई हरिशंकर सिंह ने उपस्थित भक्तों को बताया कि जब आसक्ति संसार के प्राप्ति की होती है तो वह बंधन बन जाता है जब यही आसक्ति भगवान की प्राप्ति हो जाती है तो मोक्ष का द्वार खुल जाता है
सत्संग के बाद सभी उपस्थित भक्तों को आबीर लगाकर प्रसाद वितरण कर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया वरीय गुरु भाई व्यास राम चंद्र जी ने मिथिला में राम खेलथी होरी हो मिथिला में! होली खेले महादेव गगन में उड़े अबीर ,आदि भजनों को गाकर भक्तों को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया
इस अवसर पर दिलीप केसरी डॉक्टर शंभू प्रसाद रंजीत कुमार अशोक कुमार सुधीर कुमार निकेश कुमार राम भजन इत्यादि लोग उपस्थित रहे