जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिला पर्यावरण कार्ययोजना पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण हेतु निर्देशों का पालन करना जिला के अंदर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सरकारी ,निजी स्वैच्छिक संगठनों के बीच समन्वय स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण योजना तैयार करना वनों का संरक्षण एवं अवैध कटाई रोकने संबंधी

करवाई करना पर्यटन, पुरातत्व एवं ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों की सुरक्षा एवं विकास जल ,वायु ,ध्वनि एवं चालित वाहन जनित प्रदूषण के नियंत्रण एवं निवारण हेतु करवाई करना जल के प्रदूषण से प्रभावित होने वाली छोटी बड़ी नदियों तथा भूगर्भ स्रोतों  के जल का वैज्ञानिक विश्लेषण करना उद्योग, जलापूर्ति एवं वाहित जल के निष्कासन से संबंधित जिला स्तरीय परियोजनाओं, जो पर्यावरण को प्रभावित कर सकती हो

की समीक्षा खनन, उद्योग एवं अन्य विकास से संबद्ध विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पर्यावरण संरक्षण,वन संरक्षण तथा प्रदूषण की रोकथाम की दृष्टिकोण से पूनर्मूल्यांकन आदि।जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले भर में मनरेगा, लघु सिचाई, मत्स्य विभाग, जीविका आदि के माध्यम से लगभग 11 लाख पौधरोपण किया जाएगा।जिलाधिकारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी पार्कों का स्थल

निरीक्षण करते हुए साफ सफाई प्लांटेशन का कार्य एवं  समाहरणालय परिसर में पार्क निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि जिले भर में वन महोत्सव कार्यक्रम योजना के तहत जल जीवन हरियाली पर्यावरण संरक्षण के सभी योजनाओं को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें।गांधी मैदान मोतिहारी के चारों तरफ प्लांटेशन  बैठने के लिए जगह- जगह बेंच की सुविधा साफ-सफाई लाइटिंग शुद्ध पेयजल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

नगर आयुक्त मोतिहारी ने बताया कि शहर की साफ सफाई नाला की सफाई ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला महाप्रबंधक उद्योग,

कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।