वर्मी कम्पोस्ट और जल प्रबंधन पर डेमो कार्यक्रम आयोजित
वर्मी कम्पोस्ट और जल प्रबंधन पर डेमो कार्यक्रम आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बनकट भितहा में वर्मी कम्पोस्ट और जल प्रबंधन पर डेमो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुन्नी कुमारी ने उपस्थित लोगों को वर्मी कम्पोस्ट का डेमो दिया। संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्मी कम्पोस्ट को भूमि में बिखेरने से भूमि भुरभुरी एवं उपजाऊ बनती है। इससे पौधों की जड़ों के लिये उचित वातावरण बनता है।
जिससे उनका अच्छा विकास होता है। वर्मी कम्पोस्ट कूड़ा-करकट, गोबर व फसल अवशेषों से तैयार किया जाता है यह गन्दगी में कमी करता है तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखता है। वर्मी कम्पोस्ट खेती के लिये बहुत ही महत्त्वपूर्ण है तथा यह जैविक खेती की दिशा में एक नया कदम है। निदेशक ने जल प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जल स्वच्छता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इसलिये देश में स्वच्छता को तब तक पूर्णतः सुनिश्चित नहीं किया जा सकता जब तक जल का उचित प्रबंधन न किया जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्नी शर्मा मधु कुमारी सर्वेश कुमार एवं राकेश कुमार का काफी सराहनीय योगदान रहा।