अंतिमा कुमारी और गुंजा कुमारी को किया गया समानित
अंतिमा कुमारी और गुंजा कुमारी को किया गया समानित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
सिल्वर मेडलिस्ट अंतिमा कुमारी और गुंजा कुमारी को समानित करणे के लिय अंतिमा के घर पहुचे! डिफेंडो एलियन्स ऑफ बिहार के जनरल सिक्रेटरी मनीष कुमार सिंह नया टोला झिटकाहिया ढेकहा मोतिहारी पूर्वी चंपारण मे अंतिमा कुमारी के घर पहुंच कर उनके माता पिता से मिलकर फुल का मला पहना कर मोमेंटो दे कर सौल ओढाकर कर फुल पौधा देकर अंतिमा कुमारी के साथ उनके माता जमुनी देवी, पिता मनोज प्रसाद और गुंजा कुमारी पिता इंद्रदेव दास ग्राम जगतिया टोला पकडीदयाल अंतिम और गुंजा के साथ उनके माता पिता का समान किया गया
और वार्तालाप किया गया तो अंतींमा और गुंजा के माता पिता ने बताया की मेरी बेटी बचपन से ही पढाई के साथ साथ खेल मे भी काफी आगे रहती थी खेल के पडती इसके उत्साह को देखकर के हम लोग चकित रहते थे और समय आ गया है मेरी लडकी गर्ल्स हाई स्कूल ढेकहा मे पढती हैं वही से इसको खेल के विषय मे जानकारी मिली मेरी बेटी ने आ कर मुझे बताई तो हमलोग खेल का प्रशिक्षण लेने के लिए अनमती दिया तैयारी करने के बाद पहली बार प्रथम फ्लाईंग बॉल नॅशनल चॅम्पियनशिप 2021 से 2022 मे नॅशनल मौच खेलने गई थी
हरियाणा रेवाडी मे गई थी जिसमे मेरी बेटी ब्राऊन मेडल जितके आई थी मुझे काफी खुशी हुआ हमारे गाव वाले भी बहुत खुश थे और फिर से मेरे पास फोन आया 25 जून को सूचना मिला की मेरी बेटी का चायनीज किया डिफेंडर एलियन्स की तरफ से बिहार के टीम मे सलेक्सान हुवा है प्रथम भारतीय डिफेंडो एलियन्स नॅशनल चॅम्पियनशिप 2022 से 2023 गोवा मे आयोजित 18जुलाई से 20 जुलाई तक होने वाली थी तो मैं अपनी बेटी को अनमती दिया
की बेटी खेलने के लिए जावो और इस बार गोल्ड मेडल जितके लाना मेरी लडकी गोवा मे मौच खेलने के लिए गई थी और वहा से सिल्वर मेडल जीत करके आई है मुझे और मेरे परिवार के सभी सदस्य के साथ गाव वाले हमारे बेटे के कामयाबी के विषय मे जाने तो गाव मे खुशिया मनाई गई और हमारे गाव का नाम रौशन मेरी बेटी अंतिमा कुमारी ने किया है आगे मेरी बेटी अपने राज्य और देश के लिए खेले और सिल्वर मेडल, गोल्ड मेडल जीत के लाय ये मुझे विश्वास अपने बेटी पर है।
खिलाडी अंतिमा कुमारी और गुंजा कुमारी ने बताया की आगे मै और ज्यादा प्रशिक्षण लुंगी मेहनत करूंगी और ओलंपिक मे खेलकर गोल्ड मेडल जीत करके अपने गाव ,जिला, राज्य और देश का गौरव बढाऊंगी।अंतिमा कुमारी को इस मंजिल तक पहुंचाने में डॉ मनीष कुमार सिंह का प्रबल मेहनत रहा है। डॉ मनीष कुमार सिंह के अंदर अंतिमा कुमारी के प्रति विशेष अभिरुचि देखा जा रहा है।
इस संबंध में डॉ मनीष कुमार सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम मानव धर्म को निभाते हुए अंतिमा को उस मंजिल तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि यह लड़की खेल के क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बना सके।