आपदा से पहले बचाव को लेकर जागरूकता बैठक

आपदा से पहले बचाव को लेकर जागरूकता बैठक

आपदा से पहले बचाव को लेकर जागरूकता बैठक

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका बहुत बड़ी है।  स्वयंसेवी संस्था के लोग आपदा से पहले यदि लोगों को बचाव के तरीके बताकर जागरूक करेंगे तो जोखिम काफी कम हो सकेगा, उक्त बातें बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक अमर ने कही। वे शनिवार को सुनैना उमा शंकर विवाह भवन मोतिहारी में आयोजित बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों आपदा से जान माल नुकसान की संख्या काफी बढ़ी है।  रोज सड़क दुर्घटनाएं , डूब कर मरने की घटना, वज्रपात से मौत आदि घटित होती रहती हैं। सबसे बड़ी चुनौती आपदा के न्यूनीकरण की है स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता आगे बढ़कर जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं। बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप द्वारा आयोजित एवं ग्लोबल परियोजना भारत तथा बेतिया डायसेशन सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में पूर्वी चंपारण जिला में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेव  चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि आपदा न्यूनीकरण के लिए बच्चों का संरक्षण  जरूरी है। क्योंकि आपदा सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाओं को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि  क्षेत्र में संचालित सभी विद्यालयों में आपदा प्रबंधन समिति और सुरक्षित शनिवार को नियमित रूप से प्रैक्टिस जारी रहने से समाज और समुदाय में आपदा के प्रति लोगों की जानकारी में इजाफा हो सकता है।

इस कार्यशाला में भारतीय जन विकलांग संस्थान के अज़हर हुसैन अंसारी, युगांतर पटना से मनकेश्वर कुमार पाण्डेय,प्रयास बचपन बचाओ से विजय शर्मा, कार्ड से नारायण मजूमदार, कृषक विकास समिति से उमाशंकर प्रसाद, डंकन अस्पताल से समीर दुग्गल, प्रथम के दीपू कुमार, कैरिटास की ओर से अमित राज, ग्लोबल परियोजना भारत की ओर से सुमित सहित सहित अन्य संस्थानों के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।

आज की बैठक ग्लोबल परियोजना भारत और बेतिया डायोसेसन सोशल सर्विस सोसाइटी और बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप्स पूर्वी चम्पारण द्वारा आयोजित की गई थी, जिसका संचालन परियोजना समन्वय  अमित राज द्वारा किया गया।