संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी (गणेश चौथ) व्रत मंगलवार को
संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी (गणेश चौथ) व्रत मंगलवार को
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत जो लोक व्यवहार में गणेश चौथ के नाम से प्रचलित है,जिसका मान 10 जनवरी मंगलवार को होगा। इसदिन चन्द्रोदय के समय रात्रि 08:23 बजे के बाद चन्द्रमा का दर्शन हो जाने पर भगवान गणेश की सविधि पूजा-अर्चना कर चन्द्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा।
उक्त जानकारी महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने दी।उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार गणेश जी की उत्पत्ति इसी दिन हुयी थी। अतः माघ कृष्णपक्ष की चतुर्थी गणेश जी की उत्पत्ति की तिथि है। इसे तिलकुटी एवं वक्रतुण्ड चतुर्थी भी कहते हैं।
मंगलवार की गणेश चौथ अंगारकी रूप में अधिक पुण्यफलदायिनी मानी जाती है। पुत्र की दीर्घायुष्य की कामना से मातायें इस गणेश चौथ को श्रद्धा एवं विश्वास के साथ व्रत रख दर्शन एवं पूजन कर सम्पन्न करतीं हैं।