स्वतन्त्रता सेनानी मरहूम बत्तख़ मियां की 153विं जयंती मनाई गई 

स्वतन्त्रता सेनानी मरहूम बत्तख़ मियां की 153विं जयंती मनाई गई 

स्वतन्त्रता सेनानी मरहूम बत्तख़ मियां की 153विं जयंती मनाई गई 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
महान स्वतन्त्रता सेनानी मरहूम बत्तख़ मियां की 153विं जयंती शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल परिवार ने काफी धूमधाम से मनाते हुए उनके द्वारा किये गए साहसिक कार्यों को याद किया।इस उपलक्ष्य में नगर राजद के द्वारा नगर अध्यक्ष इमाद खान उर्फ लालबाबू खान के नेतृत्व में नगर की मौजूदा नरकीय स्थिति को देखते हुए स्वक्षता अभियान चलाया गया।

मोतिहारी नगर जो कि बहुत जल्द अब महानगर में तब्दील होने वाला है विगत दो हफ्ते से सफाई कर्मियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण पूरा शहर कूड़ा-कचड़ा से भरा पड़ा है। ऐसे में बारिश का मौसम होने के चलते स्थिति और भी भयावह हो सकती है । अतः जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर राजद, मोतिहारी की तरफ से मरहूम बत्तख़ मियां की जयंती के शुभ अवसर पर नगर परिषद मोतिहारी के ठीक सामने स्वक्षता अभियान चलाकर कूड़े कचड़े को हटाने का कार्य किया गया।

इसी क्रम में इमाद खान उर्फ लालबाबू खान ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन से मांग किया कि जो भी सफाई कर्मी अपने किसी जायज मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं, उनकी जायज मांगों पर विचार किया जाए अन्यथा कोई दूसरी ब्यवस्था के माध्यम से अविलम्ब पुरे शहर के कोने कोने से कूड़े को उठवाने का कार्य किया जाए, अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल जनहित के ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर चुप नही बैठेगा चरण-बद्ध आंदोलन के लिए मजबूर होगा ।

लालबाबू खान ने ये भी कहा कि, अफसोस कि बात है कि इतने गम्भीर मुद्दे पर भी कोई जनप्रतिनिधि जनता के साथ, उनकी समस्याओं के साथ खड़ा नही दिख रहा । बिहार सरकार के मौजूदा मंत्री का घर भी इसी शहर में है पता नही वो कब शहर में आते जाते हैं कि उन्हें भी शहर की ऐसी विकराल स्थिति नजर नही आ रही है ।

आने वाले किसी भी चुनाव में ऐसे लोगों का ही चयन करें जो सुख दुख की घड़ी में अपने जनता के साथ खड़ा रहे।मौके पर मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, राजद अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिद अख्तर, पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन यादव, प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा, अभय तिवारी, शौक़ी लाल सहनी, सहजाद अंसारी, दीपक कुमार, सरताज खान, महताब आलम, अख्तर अंसारी, मुस्तफा खान, मुमताज कादरी, गयासुद्दीन आलम, सय्यद गिर, सद्दाम हुसैन अनुराग यादव, अवनीश यादव आदि मौजूद रहे ।