आगलगी की घटना में छ: दर्जन परिवार बेसहारा राहत बचाव की कागजी खानापूर्ति
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- आगलगी की घटना मेंं तकरीबन छ: दर्जन घरों के लोग.बेघर हो गए हैं।राहत एवं बचाव कार्य की कागजी खानापूर्ति की जा रही हैं।
सारण जिले के बनियापुर थाना, अंचल, प्रखंड क्षेत्र के.बेहद दुखद घटना 15 अप्रैल 2022 को कराह पंचायत के नट जाती के लोगों के फुसनुमा आवास जल कर राख हो गया है।टोली यानी दलित बस्ती में समय 7-45 बजे आचनक आग लगने से लगभग 70 से ज्यादा झोपड़ीनुमा आवास में रखें रुपया पैसा ढे़र सारे समान जल कर खाक हो गया।
स्थानीय युवा नेता डब्ल्यू यादव द्वारा घटना की सूचना मौके पर बनियापुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार को इसकी सूचना दी।घटना की सूचना के कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ी आई और साथ में सीओ द्वारा दमकल भेजवाया गया। सभी ग्रामीण जनता के साहियोग से आग पर काबू पाया गया ।
16 , अप्रैल 2022,को तपीश युक्त तेज धूप में दलित लोग भूखे प्यासे रहने पर मजबुर रहे ।सीओ द्वारा अब तक.रिपोर्ट लिखकर ले जाया गया है । अभी तक कोई राहत सामग्री उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है ।फिलहाल में कराह पंचायत के मुखिया अरुण दास द्वारा चिउरा और 25 किलों मीठा खाने के लिए उपलब्ध कराई गई है और सभी को भोजन के लिए चावल दाल और सब्जी आज बनवाया जा रहा है मुखिया अरुण दास द्वारा व्यक्तिगतरूप से राय सामग्रियों का वितरण किया जा रहा हूँ।
डबल्स यादव नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी बनियापुर विधानसभा ने घटना स्थल पर जिलाधिकारी को आने की मांग करते हुए बचाव राहत कार्य में तेजी लाने की मांग की है। ताकि किताब नट ,गणेश नट, दूध नट जैसे जरूरत मंद लोगों को उचित मुववजा मिल सके और खाने के पीने के लिए राहत सामग्री भी समय पर मिल सके।