तेज आंधी-पानी में विद्युत पोल तार गिरा, आवागमन बाधित, बिजली गुम,लोग परेशान

तेज आंधी-पानी में विद्युत पोल तार गिरा

तेज आंधी-पानी में विद्युत पोल तार गिरा, आवागमन बाधित, बिजली गुम,लोग परेशान

बैजू कुमार साह,

मशरक, सारण:- मशरक नगर पंचायत सहित प्रखण्ड क्षेत्र में आए तेज आंधी में दर्जनों दुकानों एवं घरों का कूड़ा करकट, पेड़ पौधे व बिजली का पोल तार टूटकर सड़क पर गिर पड़े। ‌मशरक सहित ग्रामीण इलाकों में आवागमन भी बाधित हो गया। बिजली गुल है।

आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। आम का फसल को भी भरी नुकसान हुआ है बिजली हुई बाधित गुरुवार को तड़के दोपहर के लगभग तेज आंधी एवं हल्की बारिश एवं ओले गिरने से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ। दर्जनों दुकानों का करकट उड़ गया।

जबकि कई पेड़ पौधे टूटकर सड़क पर गिर गए हालांकि मुख्य सड़क पर गिरे पेड़ पौधे से आवागमन में बाधा नहीं हुई लेकिन ग्रामीण इलाकों में सहित कई गांवों में सड़क अवरुद्ध हो गया। आंधी पानी के दौरान मशरक स्टेशन रोड स्थित कई दुकानों का करकट उर गया।

वही विधुत आपूर्ति बाधित हो गया है। हालांकि आंधी के साथ आए पानी में ग्रामीणों की तत्परता से कोई बड़ी नुकसान नहीं हुई लेकिन पेड़ पौधे गिरने से बिजली गुल हो गई। ग्रामीण इलाकों में आवागमन भी बाधित है।