डाॅक्टर के क्लिनिक पर पत्रकार के पिटाई मामले में छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज

डाॅक्टर के क्लिनिक पर पत्रकार के पिटाई मामले में छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज

डाॅक्टर के क्लिनिक पर पत्रकार के पिटाई मामले में छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज

P9bihar news 

पुलिस कर रही पडताल, जांचोपरांत होगी कठोर कार्रवाई --थानाध्यक्ष

प्रदीप कुमार यादव 
मोतिहारी। 
छतौनी थाना क्षेत्र स्थित कुमार हालात क्लिनिक पर पिछले दिनों तथा कथित पत्रकार के पिटाई मामले में छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली  गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पत्रकार ने  कुमार हेल्थ केयर क्लिनिक के स्टाप के उपर गंभीर आरोप लगाया है और उसने बताया है कि मैं  मुन्ना कुमार पिता शम्भू प्रसाद यादव ग्राम मूर्दाचक थाना पिपराकोठी का स्थायी निवासी हूं। मेरे पिता लीवर रोग से ग्रसित है और उनका इलाज  कुमार हेल्थ केयर क्लिनिक में डॉक्टर कमलेश कुमार के देख रेख में चल रहा था।

इस दौरान चिकित्सक द्वारा जांच और फीस के नाम पर अधिक रुपये ले लिए। जब मैं स्टाप से  पूछा कि इतना अधिक फीस किस चीज का ले रहे हैं। इस पर उक्त क्लिनिक का स्टाप मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिए और मेरे पाकेट में रखा विज्ञापन का दस हजार रुपये व मोबाइल छिन लिया। मैं किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करायी। वहीं  क्लिनिक के स्टाप द्वारा भी छतौनी थाना में  उक्त तथा कथित पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

इस बावत पूरे मामले की  जानकारी लेने के लिए चम्पारण केसरी की  टीम  उक्त क्लिनिक पर पहुंच क्लिनिक के संचालक सह चिकित्सक डाॅ0 श्री कुमार से  बातचीत की  तो उन्होंने बताया कि कथित पत्रकार के पिता का हमारे यहाँ इलाज ओपीडी मे हुआ है और नही उससे  अधिक पैसे लिए गए हैं। पत्रकार द्वारा लगाये गए सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद है,जिसका पुख्ता सबूत क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज बतायेगा। इतना ही  नही  उक्त पत्रकार के तांडव और कुकृत्य से  तंग आकर दूर दराज से  आये मरीज और उसके अभिभावक ने  बाध्य होकर उसके  साथ मारपीट किया।

सीसीटीवी फुटेज में मेरे किसी स्टाप ने  उसके साथ मारपीट नही किया है। चिकित्सक ने बताया कि पूर्व में कुछ महीने उक्त पत्रकार  मेरे क्लिनिक पर आया था और  जबरन मुझसे तीस हजार रुपये बतौर विज्ञापन के नाम पर मांग किया। जब उतने रुपये के विज्ञापन देने से मना किया तो उसने मुझे देख लेने का धमकी देते हुए चला गया। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि उसी कारण से वह एक षडयंत्र के तहत मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसा कुकृत्य किया है।

जानकारी देते हुए छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने  बताया कि दोनों पक्षों से  आवेदन मिला और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर पडताल शुरु कर दी गयी है।