जन्माष्टमी के अवसर पर दही हंडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जन्माष्टमी के अवसर पर दही हंडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी।
कृष्ण जन्माष्ठमी का धूम मोतिहारी में भी देखने को मिला। जिले में जगह जगह भगवान कृष्ण और राधा के रूप में छोटे छोटे बच्चे काफी मनमोहकर लग रहे थे। इसी बीच शहर के बीचोबीच नर्सिंग बाबा मंदिर परिसर में बाल गोपाल कृष्णोत्सव समिति के तरफ से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस, बच्चो द्वारा मनमोहक डांस के साथ हांडी फोर कार्यक्रम का भी काफी आकर्षण का केंद्र बना राह।इस दौरान हांडी फोर कार्यकम में भाग लेने वाले बच्चों ने पांच बार के प्रयास करने के बाद हांडी को फोर पाए। ऐसे में बार बार गिर रहे बच्चों को वहां मौजूद दर्शक लगातार उत्साह बढ़ाते रहे। जिसके वजह से बच्चे हार नहीं माने और हांडी फोड़ ही दिया।
वही मुख्य अतिथि के रूप में आए अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के महंत रविशंकर गिरी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया। वही मुख्य अतिथि का बच्चों ने चंपा का पौधा भेट कर स्वागत किया। वहा मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए श्री रविशंकर गिरी जी महाराज ने कहा कि इस तरह आयोजन हर वर्ष होते रहना चाहिए, ऐसे आयोजन ने लोगो के अंदर सुविचार आता है।
वही आयोजन समिति के आदित्य पांडे ने बताया कि हम कुछ लोग मिल कर कृष्ण जन्माष्टमी में हांडी फोर फैंसी ड्रेस सहित अन्य तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते है। शहर के लोगो का बहुत प्यार मिलता है। इसी का नतीजा है कि कार्यक्रम सफल भी हो रहे हैl