विधुत चोरी के आरोप में दो लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
विधुत चोरी के आरोप में दो लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
विधुत विभाग के करवाई से लोगो में हड़कम्प
प्रकाश कुमार
P9bihar news
रक्सौल,पू०च०।
रामगढ़वा - विधुत चोरी के खिलाफ वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रामगढ़वा में विधुत विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। रामगढ़वा प्रखण्ड के रघुनाथपुर पंचायत में विधुत विभाग के कनीय अभियंता म. गालिब के द्वारा दलबल के साथ छापेमारी की गई ।
जिसमें विधुत चोरी के आरोप में दो लोग पकड़े गए। विधुत चोरी के आरोप में पकड़े गए लोगो मे रघुनाथपुर गांव के संतोष चौबे पिता स्व विनोद चौबे एवं में गुडू तिवारी, पिता - चंद्रिका तिवारी तिलकहनी गांव निवासी है। इन दोनों के विरुद्ध विधुत चोरी के आरोप में रामगढ़वा थानां में कांड सँख्या 211 /22 दर्ज कराया गया है।
संतोष चौबे पर 27503 रुपया एवं गुड्डू तिवारी पर 25208 रुपया बकाया सहित जुर्माना लगया गया है। कनीय विधुत अभियंता ने बताया की विधुत चोरी के खिलाफ ऐसा छापेमारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगी। वैसे उपभोक्ता जिनका बकाया होने के कारण लाइट काट दिया गया है।
विधुत विभाग के काउंटर से RCDC कटाकर लाइट फिर से चालू करा कर ही विधुत का उपयोग करें । अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ कानूनी करवाई की जायेगी। सभी उपभोक्ता से अपील है अपना विधुत बकाया राशि समय पर जमा करें।