ग्यारह मई से जन संपर्क अभियान शुरू करेगा जन सुराज - संजय 

ग्यारह मई से जन संपर्क अभियान शुरू करेगा जन सुराज - संजय 

ग्यारह मई से जन संपर्क अभियान शुरू करेगा जन सुराज - संजय 

जन सुराज का संकल्प दिवस समारोह संपन्न, हुई कार्यसमिति की बैठक

 
P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
बिहार और बिहारियों के चतुर्दिक विकास के मकसद से जनता के सुन्दर राज की स्थापना करना जन सुराज का मकसद है। आगामी ग्यारह मई से प्रखण्ड और गांवों में अभियान चला कर प्रशांत किशोर जी के जन सुराज संकल्प को जन - जन तक पहुंचाया जाएगा। उक्त जानकारी आज जन सुराज कार्यालय में आयोजित संकल्प दिवस समारोह के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने दी।‌

उन्होने कहा कि आज ही के दिन 2 मई 2022 को प्रशांत किशोर जी ने जन सुराज की स्थापना की थी। कार्यकारिणी की संपन्न बैठक में आगामी 11 मई से जन सुराज प्रखण्डों, पंचायतों एवं गांवों में बैठक कर लोगों को जन सुराज की बाबत अवगत करायेंगे तथा मोदी -नीतीश और राजद की सरकारों की विफलता से अवगत करायेंगे। ज्ञात हो कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जी बिहार के लोगों से अपनी पदयात्रा के दौरान जात - पांत और धर्म- मजहब से ऊपर उठकर अपने व अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मतदान करने की नसीहत लगातार दे रहे हैं।

श्री ठाकुर ने कहा है कि अब लोग अब तक की सरकारों से ऊब चुके हैं और विकल्प के रूप में जन सुराज को देखने लगे है।मौके पर सभापति मो. असलम, अध्यक्ष बीर प्रसाद महतो, महासचिव जयमंगल प्रसाद कुशवाहा, प्रवक्ता डॉ मंंजर नसीम,महेश बैठा, चकिया अनुमंडल अध्यक्ष रामशरण यादव, अरेराज अनुमंडल अध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र, मोतिहारी के अवधेश गोपाल सिंह, रक्सौल के दिलीप कुमार, रणजीत सिंह, श्याम सुंदर सिंह, अरुण तिवारी,राजन राय समेत कई जन सुराजी मौजूद थे।