दम तोड़ रही नल जल योजन की शिकायत मुख्यमंत्री के दरबार में दर्ज 

दम तोड़ रही नल जल योजन की शिकायत मुख्यमंत्री के दरबार में दर्ज 

प्रधान संपादक
सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-नल जल योजन की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दर्ज कराया गया है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है।
जिले के मढ़ौरा नगर पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना सुचारू रूप से नहीं चलने की शिकायत अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पहुंच गयी है।

मढ़ौरा नया गोला निवासी मंटू प्रसाद ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनाई है। मुख्यमंत्री के सामने मढ़ौरा नया गोला निवासी मंटू प्रसाद ने कहा है कि मढ़ौरा नगर पंचायत में करीब 6 करोड़ से अधिक की राशि यहां के 16 वार्डों में नल जल योजना पर खर्च की गई।

बावजूद इसके यहां किसी भी वार्ड में नल से जल की एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा है और बार-बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी न तो जांच करते हैं न ही नलजल की व्यवस्था सुधारने की कोई कोशिश करते हैं। इस बात को सुन मुख्यमंत्री काफी आश्चर्यचकित हुए और संबंधित विभाग के मंत्री अधिकारी के पास उन्हें भेज दिया।

इसके बाद शिकायतकर्ता मंटू प्रसाद विभागीय मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पास गए जहां उन्होंने मंटू प्रसाद की बातों को विस्तार से सुना और नलजल की उक्त शिकायत की गहराई से जांच करा कर इस पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया। इससे पहले मंटू प्रसाद को छपरा से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा सीएम आवास ले जाया गया जहां आवश्यक कोरोना की जांच के बाद जनता दरबार में प्रवेश दिया गया। उन्होंने अपनी शिकायत सीएम को बताई।

इस संबंध में पूछे जाने पर मढ़ौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मढ़ौरा के कुल 16 वार्डों में कुछ वार्डों में पानी की सप्लाई हो रही है जबकि कुछ जगह छोटे-मोटे तकनीकी कारणों से पानी की सप्लाई रुकी हुई है

जिसे एक सप्ताह के अंदर ठीक कराकर सभी वार्ड में पानी की सप्लाई शुरू करने का निर्देश संबंधित ठेकेदारों को दे दिया गया है। उनका मानना है कि वार्डो में पानी टंकी, पाइप लाइन, टेपिंग आदि का काम पूरा किया जा चुका है जबकि दो से चार जगहों पर पानी टंकी का निर्माण नहीं हो सका है। उसका भी टेंडर किया जा चुका है।

इधर नगरवासी विष्णु गुप्ता, एसपी यादव, ब्रजकिशोर सिंह, गामा सिंह, वीरेंद्र राय ,मीरा देवी, वेद प्रकाश सिंह आदि का कहना है कि नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में पिछले 2 सालों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिस कारण मढ़ौरा में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नलजल दम तोड़ रही है।