मुख्य मुख्य स्थान सहित संवेदनशील जगहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए- जिलाधिकारी

मुख्य मुख्य स्थान सहित संवेदनशील जगहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए- जिलाधिकारी

मुख्य मुख्य स्थान सहित संवेदनशील जगहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए- जिलाधिकारी

P9bihar news 

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान संबंधी जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गई है। उष्ण लहर से स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

इसे दृष्टिगत रखते हुए उष्ण लहर से बचाव हेतु जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय पूर्वी चंपारण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को निर्देश दिया गया है कि सभी मुख्य-मुख्य स्थान सहित संवेदनशील जगहों पर पीने के पानी का टैंकर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे

ताकि किसी भी राहगीर को पेयजल को लेकर कोई परेशानी नहीं हो। वही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी अस्पतालों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखना सुनिश्चित करेंगे।कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत आपूर्ति कार्य प्रमंडल मोतिहारी एवं रक्सौल को निर्देश दिया गया है कि गर्मी की स्थिति में निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण को निर्देश दिया गया है कि उष्ण लहर से बचाव के लिए उचित सावधानी बरतने के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में माइकिंग करना सुनिश्चित करेंगे एवं उपरोक्त दिए गए सभी निर्देश से संबंधित कार्यों का पर्यवेक्षण करना भी सुनिश्चित करेंगे।स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा बताया गया है की लू एवं गर्म हवाओं का शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इसमें सावधानी ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। धूप में निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने तथा सिर पर गमछा रखने एवं छाते का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए नमक- चीनी का घोल, नींबू-पानी, ककड़ी खीरा का नियमित प्रयोग करने की बात कही गई है।