रक्त दान करने से लोगों की जीवन की रक्षा होती है

रक्त दान करने से लोगों की जीवन की रक्षा होती है

रक्त दान करने से लोगों की जीवन की रक्षा होती है

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी l
विश्व  रक्तदान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी शाखा द्वारा मंच के दो सदस्य दीपक अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल का रक्त वीर सम्मान से मंच अध्यक्ष यमुना सीकरीया ने सम्मानित किया। दोनों रक्त वीरों ने करीब 50-50 बार रक्तदान किया है। यह सम्मान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, दिल्ली के द्वारा दोनों रक्त वीरों को प्रदान करने के लिए आया है।

साथ ही साथ इस अवसर पर लगातार जिले में जरूरत मंदों को रक्त की व्यवस्था कराने पर अनिरुद्ध लोहिया को भी मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच अध्यक्ष श्री सीकरीया ने कहां रक्त दान करने से लोगों की जीवन की रक्षा होती है। लोगों को किसी भी भ्रांति में नहीं रहना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए।

इससे हमारे शरीर को भी फायदा होता है, लोगों की जान भी बचती है। रक्तदान यानी जिवन दान। इस अवसर पर सचिव अमित अग्रवाल, विपुल जालान, रोहित अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सैल जैन, आदि उपस्थित थे।