बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन विविध कार्यक्रम

बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन विविध कार्यक्रम

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर दूसरे दिन जिलास्तर पर नशामुक्ति विषय पर पेंटिंग / निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एकता भवन , छपरा में किया गया , जिसमें विभिन्न Slum area एवं विद्यालयों के स्कूली बच्चे शामिल हुए।


पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर आयोजित नशामुक्ति पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन कर आवश्यक दिशा - निर्देश एवं विभिन्न विषयों पर जानकारी / सुझाव दिया गया।


सारण जिलान्तर्गत सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में     " बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन ।


                " बिहार पुलिस सप्ताह- 2022 " अवसर पर आज दिनांक 22.02.22 को जिलास्तर पर एकता भवन छपरा में नशामुक्ति विषय पर पेटिंग / निबंध प्रतियोगिया का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में Slum area के एवं विद्यालयों के स्कूली बच्चे शामिल हुए ।

पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार द्वारा जिलास्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाये गये पेंटिंग एवं निबंधो का अवलोकन किया गया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया । उत्कृष्ट प्रतिभागियों को दिनांक- 27.02.22 को पुरस्कृत किया जाएगा ।

प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा नशामुक्ति , शराबबंदी , बालिका सुरक्षा , बैंकिंग / साईबर सुरक्षा , Road Safety सहित यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारी दिया गया । जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में Face of Future संस्थान सहित अन्य सम्मानित नागरिकगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया ।
                इस अवसर पर थानास्तर पर खैरा थाना में क्रिकेट मैच का आयोजन उच्च विद्यालय , खैरा के खेल मैदान में किया गया , जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक , सदर , स्थानीय जनप्रतिनिधि , पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। सहाजितपुर थाना में नशामुक्ति विषय पर पेंटिंग / निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए । मुफ्फसिल थाना में जनसंवाद गोष्ठी / वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें सम्मानित नागरिकगण / बुद्धिजीवी / मीडियाकर्मी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए । अन्य निम्नांकित थानों में आज दिनांक 22.02.22 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।