डिस्ट्रिक्ट जज और वण प्रमंडल पदाधिकारी ने किया वृक्षारोपण
डिस्ट्रिक्ट जज और वण प्रमंडल पदाधिकारी ने किया वृक्षारोपण
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०l
बिश्व पर्यावरण दिवस है और आज पूरा बिश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है और पेड़ो को बचाने का संकल्प ले रहा है। आज मोतिहारि में भी विविध कार्यक्रम आयोजत किये गए और पेड़ो को लगाने व उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला वन विभाग द्वारा स्थानीय जिला स्कूल के प्रांगण में किया गया।
जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी व वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुंमारी ने शिरकत की और बिद्यालय के प्रांगण में दर्जनों फलदार पेड़ लगाए गए ।मौके पर बताया गया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि ये हम सब की जिम्मेवारी है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगाए और उसे संरक्षित करें ।
आज के समय मे मानव जीवन के लिए सबसे जरूरी कोई चीज है तो वो है पेड़ पौधे ,,उन्ही से हमे जीवन मिलती है और उनका संरक्षण करना हमारा मुख्य दायित्व है ।वही जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बिश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक आरोग्य वाटिका लगाया गया।
जिसमें सैकड़ो औषधीय पेड़ पौधे लगाए गए और उसे संरक्षित करने का भी उपाय किया गया । इसे जिले का पहला औषदिय नर्सरी के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां से लोगो को औषधीय पेड़ मिलेंगे व बिभिन्न रोगों में प्रयोग आने वाले दवाओं का भी निर्माण होगा ।