कोरेयां पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर खींच-तान चर्चा नदारद
कोरेयां पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर खींच-तान चर्चा नदारद
P9bihar news
मुरारी स्वामी, गड़खा
सारण:- जिले के अमनौर प्रखंड के कोरेयां पंचायत में उप मुखिया के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को खींचतान के कारण चर्चा नहीं हो सकी। अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले पक्ष से वार्ड सदस्य रंजन कुमार, रामाधार भगत, अमरावती देवी, उषा देवी, प्रतिमा देवी आदि ने आरोप लगाया कि उनके साथ नौ वार्ड सदस्यों द्वारा उप मुखिया प्रदीप भगत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था।
जिसकी चर्चा 09 जनवरी को पंचायत भवन पर होनी थी। समय के अनुसार भेल्दी पुलिस के साथ सभी पंचायत भवन पर पहुंचे मगर वहां उप मुखिया के तरफ से कोई वार्ड सदस्य नहीं था। अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने प्रदीप भगत को ही फिर से उप मुखिया चुनने को कहां, जिसके बाद सभी वार्ड सदस्य भड़क कर वहां से चले गए।
आरोप लगने के बाद पंचायत भवन पर मौजूद पंचायत सचिव प्रदीप प्रसाद ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना था जिसके लिए अधिकारियों के आदेश पर वह तय समय से पंचायत भवन में बैठे हैं।
जो वार्ड सदस्य आए वह उनके पास नहीं आकर बाहर से ही बातचीत कर चले गए। अविश्वास प्रस्ताव पर जब तक चर्चा करने का समय है उस वक्त तक यहां बैठे रहेंगे अगर कोई चर्चा नहीं करता है तो इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दे देंगे।