प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुआ डायरेक्टर्स मीट

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुआ डायरेक्टर्स मीट

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुआ डायरेक्टर्स मीट

 कार्यक्रम 500 डायरेक्टर्स हुए सम्मानित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर पूर्वी चंपारण का अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम डायरेक्ट मीट 2022 का आयोजन आज रामसन प्लाजा बरियारपुर मोतिहारी में भारी उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। समारोह का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्षा ममता राय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य त्यागी ,महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रणवीर सिंह, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य जगत नारायण प्रसाद , मानस मर्मज्ञ राम निरंजन पांडे, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भूषण कुमार, प्रदेश सचिव संतोष रौशन, कार्यकारी अध्यक्ष एन के राही, शिव किशोर सिंह, अभय कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता तथा जिला सचिव राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर के किया।

वही जिला परिषद अध्यक्षा ममता राय ने कहा कि प्राइवेट स्कूल का शिक्षा जगत में अमूल्य योगदान है। प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कार अधिक देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल  देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भागीदारी है।इस मौके पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य इस त्यागी ने कहा कि अब कोटा और अन्य जगहों की सुविधाएं मोतिहारी में मिल रही है।

इसको और खूबसूरत बनाने की जरूरत है ताकि यहां के बच्चे बाहर पढ़ने नहीं जाए। केंद्रीय विद्यालय के प्रोफेसर परमवीर सिंह एवं डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि चंपारण में शिक्षा जगत की बहुत संभावनाएं हैं। यहां के बच्चे बहुत मेधावी है शिक्षक बहुत कर्मठ है। इसी के कारण है कि चंपारण में शिक्षा जगत में एक पहचान बनाया है।


इस मौके पर और पूर्व प्राचार्य जगत नारायण प्रसाद एवं मानस मर्मज्ञ राम निरंजन पांडे ने कहा कि कि आज हम जो कुछ है वह एक शिक्षक के रूप में है, शिक्षक समाज का निर्माता होता है, प्राइवेट स्कूलों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है।कार्यक्रम में पूरे जिले से करीब 500 निजी विद्यालय के डायरेक्टर सम्मिलित हुए। जिनको अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।

वही अतिथियों का स्वागत जिला कोषाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार,नगर अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार मिश्रा,नगर सचिव रौशन कुमार धर्मेंद्र मिश्रा,अरविंद कुमार,वरुण पांडे,कार्तिक प्रसाद, श्याम कुमार प्रमोद सिंह,परशुराम पंडित,बाल्मिकी किशोर,कल्पना पांडे,प्रवीण कुमार, सत्येंद्र कुमार,सुनील कुमार,अंजनी अशेष आदि ने की।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य  ईश्वर चंद्र मिश्र,जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुमन वर्मा,प्रमोद मिश्रा, जियाउर रहमान, एसोसिएशन अरेराज के अध्यक्ष संजय सुमन, चकिया अध्यक्ष अवधेश कुमार,शत्रुध्न तिवारी,पुण्यदेव यादव, रक्सौल अवध बिहारी पटेल,मित्रेश मनु, उदय कुमार,गणेश कुमार,धीरज वाजपेयी, अजय कुमार, विजय कुमार,दीना राही आदि की उल्लेखणीय उपस्थित रही।
संचालन प्रदेश सचिव संतोष कुमार रौशन एवं धर्मेंद्र मिश्रा एवं रौशन कुमार ने किये।