जिलाधिकारी को दिया गया आवेदन, किया गया मांग

जिलाधिकारी को दिया गया आवेदन, किया गया मांग

जिलाधिकारी को दिया गया आवेदन, किया गया मांग

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी  को लिखित आवेदन दिया  है।  वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि  सांसद  राधामोहन सिंह एवं  विद्यायक  प्रमोद कुमार के द्वारा नगर निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। वही आवेदन में कहां गया है कि मोतिहारी नगर निगम की चुनाव की प्रक्रिया चल रही है ।

आदर्श आचार संहिता लागू है। यह चुनाव दलगत चुनाव नहीं है।फिर भी  सांसद एवं  विधायक द्वारा मेयर प्रत्याशी प्रकाश अस्थाना एवं उपमेयर प्रत्यासी डा० लालबाबू प्रसाद के साथ जीविका दीदीयो की बैठक कृषि विभाग के पदाधिकारीयों के साथ सरकारी बीजों का वितरण कर उक्त प्रत्याशीयों के पक्ष में मत प्रभावित करने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत13 अक्टूबर को नगर निगम क्षेत्र के बी०एस मैरेज हॉल में एवं 14 अक्टूबर को एकता मैरेज हॉल में किया गया है।

जिससे मतदान पर प्रभावित हो रहा है।मुझे पूरा विश्वास है कि  सांसद और विद्यायक द्वारा जीविका दीदीयों के माध्यम से सरकारी पैसे एवं साधन का दुरूपयोग करते हुए वोट को प्रभावित करना चाह रहें है। जो स्थानीय समाचार पत्रों के साथ सांसद  राधा मोहन सिंह के फेसबुक आई०डी० से प्रचारित भी किया जा रहा है। वही आवेदन में जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि इन दोनों जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में आदर्श आचार संहिता के उलंघन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों नेताओं को जिला बदर की जाए।