माई स्टाम्प डाक विभाग द्वारा कुलपति को समर्पित

माई स्टाम्प डाक विभाग द्वारा कुलपति को समर्पित

माई स्टाम्प डाक विभाग द्वारा कुलपति को समर्पित

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-- जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हॉल में एक सादे समारोह में कुलपति फारुख अली को डाकघर द्वारा प्रकाशित "माई स्टाम्प" भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर कुंवर एवं डाकघर के अधीक्षक दिनेश साह द्वारा समर्पित किया गया।
सीनेट हॉल में उपस्थित सभी विषयों के विभागाध्यक्क्षों ने करतल ध्वनि से इस कार्य का स्वागत किया।

 प्रोफेसर उदयशंकर  ओझा  एवं डॉक्टर कौशिल्या देवी ने अंगवस्त्र देकर कुलपति को सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति फारुख अली ने भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर कुंवर एवं डाक अधीक्षक दिनेश साह को अंगवस्त्र एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन  में कुलपति ने कहा कि भारतीय डाक विभाग ने जो सम्मान दिया है उसे वे हमेशा याद रखेंगे। दिनेश साह ने कहा कि डाक विभाग में महज तीन सौ रुपये का शुल्क जमा करके अपने यादगार पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए आप "माई स्टाम्प" बनवा सकते हैं। कुलपति के "माई स्टाम्प" में साहब की तस्वीर के साथ ताजमहल की तस्वीर भी शोभायमान हुआ है।

अपने संबोधन में राजेश्वर कुंवर ने कहा कि भोजपुरी की सुगंध  सात समुन्दर पार तक  फैली है तो आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में भी हमारी स्थानीय व क्षेत्रीय मातृभाषा  भोजपुरी की सुगंध फैलनी चाहिए। श्री कुंवर ने भोजपुरी में कहा कि किसी भी संस्था में काम करने वाला व्यक्ति उस संस्था को अपना समझे तो आधे से अधिक समस्याओं का समाधान अपने आप हो जायेगा। जब व्यक्ति संस्था से अपने को दूर समझता है तो अनेक विकृतियाँ आ जाती हैं ।

तब व्यक्ति न तो अपना भला कर पाता हैं और न ही अपने संस्था का भला कर पाता है। जे.पी. विश्वविद्यालय ने फिलवक्त परीक्षा के क्षेत्र में अच्छा कदम उठाया हैं हालांकि और अभी बहुत कुछ करना शेष है। नये रजिस्टार रणजीत कुमार को शुभकामनाएं देते हुए श्री कुंवर ने कहा कि  आशा है कि आपके कार्यकाल में जे. पी. विश्वविद्यालय निरोग होकर आगे बढ़ेगा।

कुलपति ने सम्मानित करके हमें उपकृत किया है। इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण संयोजन प्रोफेसर उदयशंकर ओझा ने किया जबकि अध्यक्षता कुलपति  ने की ।