मादक पदार्थ के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
मादक पदार्थ के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल एवं सफारी गाड़ी से छौड़ादानों से लखौरा की ओर आ रहे है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, सदर श्री राज के नेतृत्व में छौड़ादानों एवं लखौरा थाना द्वारा नाकाबंदी कर सघन वाहन जॉच किया गया ।
वही नाकाबंदी कर सघन वाहन जाँच के निर्देश दिय गये। जिसके फलस्वरूप सहायक पुलिस अधीक्षक,
एवं एक पीकअप को तलाशी हेतु रोका गया। गाड़ी रुकते ही वाहनों के चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे
वाहन जाँच के क्रम में लखौरा थाना अन्तर्गत नरायण चौक के समीप एक मोटरसाईकिल, एक सफारी गाड़ी पर पदार्थ एवं 36.2 कि०ग्रा० गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद करते हुए पाँच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
वही पकड़ाये व्यक्तियों/वाहनों की जाँच के क्रम में 10 कि०ग्रा० चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में लखौरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।वही गिरफ्तारी सुजीत कुमार, पे0-अर्जुन प्रसाद, सा०-छोटा पकही, थाना- लखौरा, जलंधर कुमार, पे0-कपिलदेव प्रसाद यादव, सा०-छोटा पकही, थाना-लखौरा शिव बालक साह,
पे0-सत्य नारायण साह, सा0-कटहरिया, वार्ड नं0-04, थाना-कटहरिया, धर्मेंद्र कुशवाहा, पे0- परमानंद कुशवाहा, सा०-बरियारपुर, वार्ड नं0-02, गडीमाई, थाना-कलैया, मनोज कुमार साह, पे०-योगेन्द्र साह, सा0- सिमरौरड़, थाना- सिमरौरगड़ को गिरफ्तार किया गया है।
वही छापामारी टीम मे श्री राज, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, पु०अ०नि० दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, लखौरा थाना। पु०अ०नि० मनीष कुमार, जिला आसूचना ईकाई, स०अ०नि० सुरेश यादव, लखौरा थाना लखौरा थाना रिजर्व गार्ड मौजूद थे।