तिरंगा झंडा के साथ जलभरी करने का निर्णय

तिरंगा झंडा के साथ जलभरी करने का निर्णय

तिरंगा झंडा के साथ जलभरी करने का निर्णय

P9bihar news 


राकेश कुमार सिंह,

सोनपुर :- श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को‌ धनौरा में तिरंगा झंडा के साथ जलभरी करने का निर्णय लिया गया।जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां नरांंव अवस्थित गरीबनाथ मंदिर धनौरा में श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के दिन तिरंगा झंडा के साथ जलभरी में भाग लेने का निर्णय सेवा समिति की ओर से लिया गया।कोठियां नरांंव के लोगों के दिलों व दिमाग में भगवान शंकर के प्रति भक्ति की आस्था के साथ राष्ट्रीय भावना जागृत करने के उद्देश्य से इस तरह का निर्णय कमेटी ने लिया है।


हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों में जलभरी के दिन ही गरीबनाथ मंदिर धनौरा परिसर से तिरंगा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें दर्जनों अवकाश प्राप्त सैनिक के साथ छुट्टी पर आए सैनिकों के साथ-साथ अवकाश प्राप्त अर्द्धबल के जवान भी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर जलभरी का नेतृत्व करेंगे।


सोमवार को सुबह छः बजे से बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर से रसुलपुर, डुमरी गांव होते हुए एनएच 19  में रोड पार करते हुए गंगा घाट पर शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गंगाजल को संकल्प करने के पश्चात  गरीबनाथ मंदिर में आकर भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई

जिसका संचालन मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय ने की जिसमें जितेन्द्र मिश्रा, शिक्षक सह पूर्व समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह,एल आई सी अभिकर्ता श्याम किशोर सिंह, क्रिकेटर रामजी सिंह, गजेन्द्र सिंह ,मनोज मधुकर, अखिलेश सिंह, श्रीकांत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।