महिलाओं को सम्पूर्ण स्तनपान के तौर तरीकों एवं माँ के दूध के लाभ से अवगत

महिलाओं को सम्पूर्ण स्तनपान के तौर तरीकों एवं माँ के दूध के लाभ से अवगत

महिलाओं को सम्पूर्ण स्तनपान के तौर तरीकों एवं माँ के दूध के लाभ से अवगत

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :- जिला अंतर्गत नगरा परियोजना में विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अनुपमा सिन्हा एवं पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकरी प्रतिमा कुमारी के द्वारा धात्री महिला को स्तनपान कराने से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई । नवजात को 6 माह तक संपूर्ण स्तनपान कराने की माताओं को शपथ दिलाई गई । माताओं को संपूर्ण स्तनपान कराने का तरीका एवं मां के दूध के फायदे के बारे में बताया गया।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का दूध बच्चे को अवश्य पिलाना चाहिए ।  इससे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बच्चे बीमार नहीं पड़ते है । बच्चे को छह माह तक सिर्फ माँ का दूध ही देना चाहिए ।छह माह के ऊपर के बच्चो को माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार भी बच्चो को देना चाहिए जिससे की बच्चे कुपोषित न होऔ ।
स्तनपान के बारे में आज भी  कुछ  संख्या में माताओं में पर्याप्त जानकारी का अभाव देखा गया है।

इस कारण बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मां का दूध नहीं मिल पाता है। इससे बच्चों में कई प्रकार की समस्याएं विशेष रूप से कुपोषण जैसी घातक परेशानियां देखने को मिलती हैं, जिन्हें स्तनपान को बढावा देकर ही रोका जा सकता है। मां का दूध शिशुओं का सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार है, जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।

इससे बच्चे एवं मां में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है तथा  बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड समन्वयक सद्दाम हुसैन , प्रखण्ड परियोजना सहायक कुमारी अर्चना , महिला पर्यवेक्षिका हेना  प्रवीन , रुचि कुमारी एवं सेविका तथा सहायिका उपस्थित रहे।