विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतीहारी,पू०च०।
रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा वर्ल्ड पोलियो डे 23 एंड पोलियो नाउ और थैंक्स रोटरी  साईकल रैली का आयोजन  पूर्व अध्यक्ष और पोलियो प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन डॉ बिनेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
 इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला होमगार्ड एवं अग्निशमन कमांडेंट  तृप्ति सिंह थी।मुख्य अतिथि ने कहा कि रोटरी पूरे विश्व में सामाजिक कार्यों के द्वारा मानवता के हर रूप को संवारा है जिसकी सबसे बड़ी उदाहरण पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को जाता है।

पूरे विश्व मे किसी भी देश के किसी भी बच्चे को पोलियो वायरस के कारण अपंग नही होना पड़ेगा ऐसी पारी कल्पना ही मन मे खुशियों का प्रकाश जला देता है।ऐसी बहुत सारी कार्यक्रम रोटरी क्लब करती आ रही है।जिस कारण हमें रोटरी क्लब को धन्यवाद भी जरूर देना चाहिए। मौके पर साईकिल रैली के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ विनेश कुमार चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब ने पूरे बिश्व से पोलियो के उन्मूलन में लगभग सफलता पाई है ।  रोटरी  पिछले 35 सालों से पोलियो  को समाप्त  करने के लिए कार्य कर रही है । यह  बीमारी  अब विश्व के केवल 2 देशों में ही  रह गया है।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य  विश्व से  पोलियो महामारी को  पूरी तरह से  खत्म करना है । *यह रैली गांधी मैदान के गांधी पार्क मोतिहारी से शुरू होगी और टाउन थाना होते हुए गांधी चौक से होते हुए रेड क्रॉस मोतिहारी पर समाप्त हुई।रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन रोटेरियन ईं विभूति नारायण सिंह में रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा आयोजित इस साईकिल रैली का उत्साह के साथ बधाई देते हुए कहा कि आज के आयोजन से मोतिहारी जिले के सभी नागरिकों कोएक संदेश दिया है कि पोलियो उन्मूलन की सफलता का श्रेय हम सभी को जाता है।

सबसे बडी  खुसी इस बात को लेकर है कि जो कुछ बच्चे पोलियो वायरस से ग्रसित हो रहे है उन्हें भी प्रयास से पोलियो से ग्रसित होने से रोकना है।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पे भूरी भूरी प्रशंसा की है।          रोटरी क्लब मोतिहारी का द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के को चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ अमित कुमार ने आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन अभियान में रोटरी क्लब से जुड़ने के मुख्य अतिथि

जिला होमगार्ड एवंअग्निशमन कमांडेंट तृप्ति सिंह के साथ साथ  रोट्रेक्ट क्लब बापूधाम के पूर्व अध्यक्ष रोट्रेक्ट विवेक गुप्ता,विकास कुमार,तबरेज जी,आकाश ,रोट्रेक्ट क्लब ईस्ट चंपारण के हर्षवर्धन सिंह,शुभम कुमार तथा अन्य रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं सहयोगी,जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, दो दर्जन से अधिक बालक- बालिका

साइक्लिंग खिलाड़ी ,.जिला कब्बडी के सचिव दीपक कुमार कश्यप एवं खिलाड़ियों ,जिला एथेलेटिक्स संध के अरविंद कुमार एवं सहयोगी,वेस्टीज नेटवर्किंग के राजकिशोर जी एवं सहयोगी,ख्वाब फाउंडेशन के मुन्ना  ,अमित  एवं सहयोगी, शिकारगंज के सुशील कुमार, हमारे  क्लब के पूर्व अध्यक्ष  महेश प्रसाद सिन्हा, मनीष कुमार,डॉ लाल बाबू प्रसाद,विकासः कुमार,डॉ सुबोध कुमार सिंह,राहुल गुप्ता  मनोज कुमार रोटरी मित्र सुधांशु ,सचिन ,नवनीत डॉ मुकेश कुमार सामिल हुए।