न्यायालय का आदेश सुरक्षित सरकार को दोहरी नीति से शिक्षक चिन्तित
न्यायालय का आदेश सुरक्षित सरकार को दोहरी नीति से शिक्षक चिन्तित
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :-
केशव:- सक्षमता परीक्षा का न्यायालय आदेश सुरक्षित शिक्षकों की चिंता बढ़ी।बिहार शिक्षक एकता मंच के अध्यक्ष मंडल सदस्य सह मिडिया प्रभारी केशव कुमार ने उच्च न्यायालय पटना में हुई सुनवाई को लेकर कहा है कि उच्च न्यायालय में लगातार तीन दिनों तक मामले को गंभीरता पूर्वक याचिकाकर्ता के वकील सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डी.एस. नायडू, मृत्युंजय कुमार एवं अन्य की बातों को सुना गया।
अधिवक्ताओं द्वारा संविधान के अंतर्गत पूर्व में दिए गए शिक्षकों को सुविधा एवं नीतियों को साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किया गया।जबकि बिहार सरकार के महाधिवक्ता ने सरकार एवं विभाग का पक्ष को न्यायालय में न्यायाधीश के सामने रखा।तीन दिनों तक सुनवाई के पश्चात न्यायाधीश द्वारा फैसले को रिजर्व रख दिया गया है।
बहस एवं सुनवाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के पैरवीकार अधिवक्ताओं ने आश्वस्त किया कि फैसला शिक्षकों के पक्ष में आने की सम्भावना है लेकिन जब तक न्यायलय की ओर से अंतिम आदेश नहीं आ जाता तब तक सभी शिक्षक आदेश का इंतजार करेंगे।
बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकांश लोगों में आज के फैसले का इंतजार करते देखा गया। इसके साथ ही न्यायालयी आदेश को सुरक्षित रख सरकार की दोहरी नीति की दांव एवं शिक्षकों की चिंता को बढ़ा दी है।