यूपीएससी मेंस परीक्षा में किसान के बेटे को मिला स्थान

यूपीएससी मेंस परीक्षा में किसान के बेटे को मिला स्थान

मुन्ना कुमार सिंह

मढ़ौरा, सारण :- छपरा जिले के एक किसान के बेटे ने यूपीएससी मैंस मेंं अपना स्थान बनाया है।


सारण जिला के बहुआरा पट्टी  पंचायत के सेमल सराय गांव के  किसान बच्चा कुवार के पोता संदेश कुमार ने की सारण जिला का नाम रोशन किया हैं ।संदेश बचपन में गांव के विद्यालय में पढ़ाई की है ।उसके बाद संदेश का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया। वह वहीं से पढाई पुरा किया। उसके बाद दिल्ली यूपीएससी की तैयारी के लिए चला गया।


यूपीएससी मैस का रिजल्ट होने के बाद परिवार एवं गांव के लोगों में खुशी का लहर दौर परी। संदेश की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर रहा है ।संदेश के दादाजी किसान है और वे गांव पर खेती बारी का कार्य करते हैं और उससे परिवार का भरण पोषण करते हैं।

पिता अनिल कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं ।संदेश के परिवार वालों ने बताया कि संदेश बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज विद्यार्थी रहा है। बचपन से ही उसकी डीएम बनने की इच्छा थी ।
 अब युपीएससी का परिणाम आने के बाद संदेश ने अपने परिवार के साथ जिला का नाम रोशन किया है।