साक्षरता' विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

साक्षरता' विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

साक्षरता' विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा दिन दयाल उपाध्याय कैंपस में 'वित्तीय व कर साक्षरता' विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई सी ए आई पटना के छात्र शाखा के अध्यक्ष सी०ऐ० सुजीत कुमार एवं सी०से० विनीत रहे।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में इनकम टैक्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां दी गई।

मुख्य वक्ता सी ए सुजीत कुमार ने वहां उपस्थित छात्र छात्राओं एवम शोधार्थियों को इनकम टैक्स एवम इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बारे में बताया। इसके बाद सी ए विनीत ने इनकम टैक्स के सिद्धांत एवम उसके प्रयोग करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जी एस टी पे व्यापक चर्चा हुई। सी॰ऐ॰ विनीत ने बताया कि  जी एस टी आने के बाद व्यापारियों तथा ई कॉमर्स के लोगों  को बहुत सरलता प्राप्त हुई है। इसके साथ उन्होंने विभिन्न वस्तुओं पर लगने वाले कर एवं इससे होने वाले लाभों के बारे में भी बताया।

वाणिज्य एवम प्रबंध विभाग के अधिष्ठाता प्रो0 शिरीष मिश्रा ने कहा की  वाणिज्य विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता के बारे में आम लोगों  को और जागरूक किया जाएगा ताकि इनकम टैक्स एवम जी एस टी के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके।

उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के अन्य सदस्यों और अतिथियों को धन्यवाद किया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक प्रोफ़ेसर डा० शिवेंद्र सिंह ने कहा कि हमे कर चोरी नही करनी चाहिए एवम समय पर कर का भुगतान करके अपने देश का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है।

उन्होंने आगे कहा कि जी एस टी के कारण आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक के व्यापारी लाभान्वित हो रहे है एवम उसका लाभ उपभोक्ताओं को भी मिल रहा है।

कुलपति प्रो0 संजय कुमार श्रीवास्तव ने वाणिज्य विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से वाणिज्य विभाग अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी सफलता पूर्वक कर रहा है।

इस कार्यक्रम में डॉ० सुब्रत रॉय, अवनीश कुमार, प्रियंका कुमारी और विभाग के छात्रागण उपस्थिति थे।