जिले में डेंगू को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर 17 मरीज मिले

जिले में डेंगू को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर 17 मरीज मिले

जिले में डेंगू को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर 17 मरीज मिले

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। राज्य से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला  सदर अस्पताल, अनुमण्डलीय अस्पताल, प्रा०स्वा0केन्द्र एवं सा०स्वा० केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारीयों को जिला स्तर पर डेंगू लिंकर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण सिविल सर्जन, पूर्वी चम्पारण के अध्यक्षता में सपन्न हुई।

उक्त प्रशिक्षण राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक डा० आलोक कुमार, सहायक वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी एवं डा० सरफराज, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल के द्वारा दिया गया।सभी प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सा पदाधिकारी अपने अपने संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा मेडिकल कर्मियों को प्रशिक्षण देगें।

विदित हो कि अब तक जिला में डेंगू के कुल 17 धनात्मक मरीज प्रतिवेदित हुये है। जिसमें मोतिहारी नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले कुल–06 डेंगू के मरीजों के क्षेत्रो में निरोधात्मक कारवाई यथा- फौगिग एवं लावीसाईडल छिड़काव हेतु आयुक्त, नगर निगम से अनुरोध किया गया है।

साथ ही जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिवेदित डेंगू के मरीज के क्षेत्रों में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, मोतिहारी के द्वारा संबंधित प्रा०स्वा० केन्द्रों से समन्वय स्थापित करते हुये निरोधात्मक कारवाई यथा– फौगिग आदि कराया जा रहा है।

इस क्रम में आज प्रा०स्वा० केन्द्र तुरकौलिया से प्रतिवेदित डेंगू के मरीज के धर के चारों तरफ टेक्नीकल मालाथियॉन का फौगिग कराया गया है। विदित हो कि डेंगू के मरीजों के मुफ्त ईलाज हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी में 10 बेड, अनु० अस्पताल में 05 बेड एवं प्रा०स्वा०केन्द्र / सा०स्वा० केन्द्र स्तर पर 02-02 बेड का मच्छरदानीयुक्त बेड तैयार कराया गया है।

साथ ही सभी संस्थानों में डेंगू के मरीजों जॉच एवं उपचार की व्यवस्था मुफ्त में उपलब्ध है। सदर अस्पताल, मोतिहारी में डेंगू के NS1रैपीड टेस्ट एवं Elisa NS1 Confiarmative test की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है।