चम्पारण में बढ़ते अपराध के खिलाफ जाप ने किया मोतिहारी बन्द

चम्पारण में बढ़ते अपराध के खिलाफ जाप ने किया मोतिहारी बन्द

चम्पारण में बढ़ते अपराध के खिलाफ जाप ने किया मोतिहारी बन्द

अपराधी माफियाओं को खत्म करके ही दम लेंगे: पप्पू यादव

जब नेता ने  लाठी डंडों से दुकानदार को बंद कराया

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। चम्पारण में लगातार हो रही हत्या ,बलात्कार,लूट और डकैती की घटना के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोक) द्वारा आहूत मोतिहारी को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सभी दुकानो को बन्द कराकर सफल बनाया। बंदी का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव कर रहे थे। इस दौरान पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि कब तक महात्मा गांधी की धरती चंपारण/मोतिहारी रक्तरंजित होती रहेगी?

एक के बाद एक हत्याओं का दौर यहां जारी है।वही चंपारण की धरती का क्रिमिनलाइजेशन हो गया है। अपराधियों के तांडव से अक्सर लोगों की हत्या होती है और मुझे बार-बार यहां आना होता है। ऐसा लगने लगा है कि अब मैं यहां ही घर बना लूं। श्री यादव ने कहा कि चकिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संवेदक राजीव कुमार की हत्या बीते दिनों अपराधियों ने सिर्फ इसलिए कर दी कि उन्होंने टेंडर डाला।

आखिर लोग यहां जिए तो कैसे? जब प्रशासन और नेता कायर हो जाए तो लोकतंत्र में समाज को बचाने का विकल्प ही क्या बच जाता है।लेकिन हमें इंसानियत के नाते जिंदा रहना होगा और इन अपराधियों से संघर्ष करना होगा। हमने डिग्री से मिलकर गांधी की धरती को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करने का आग्रह किया। जब चम्पारण रक्तरंजीत से नही बचा तो हमारे पास एक ही विकल्प बचा की माफिया और अपराधियों के खिलाफ न्याय के लिए मोतिहारी को बंद किया जाए।

हम सरकार से भी मांग करते हैं कि क्रिमिनलाइजेशन के शिकार को अपराधियों से आजाद करने के लिए कठोर नीति अपनाए। जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वालों को एक पल भी जीने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। सरकार इसके लिए अलग से कोर्ट का गठन करे और उन्हें सजा दिलाने का काम करे उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार संघर्ष होगी जरूरत पड़ी तो चम्पारण से पटना तक पदयात्रा करूँगा।

जाप के प्रदेश प्रधानमहासचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि देश में अपराधी, नेता, अधिकारी दलाल और माफिया के नेक्सेस से आम जनता त्रस्त है। महिलाओं पर लगातार हिंसा हो रहे हैं। जाप के प्रदेश महासचिव अंकुश कुमार सिंह ने कहा कि बहू बेटियां सुरक्षित नहीं रही हैं। मणिपुर हो या मुज़फ़्फ़रपुर हो या मधुबन, हर जगह भेड़िए की शक्ल में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें बचाने के लिए शासन-प्रशासन के वरीय लोग लगे रहते हैं।

जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी मस्त है और प्रशासन शराब और जमीन माफियाओं के गोद मे बैठी है ,मधुबन के छात्र लक्ष्य की हत्या आखिर किस वजह से हुई ? कौन है उसके हत्यारे? आज तक प्रशासन उसका पता नही लगा सकी आज भी उसके परिवार के लोग हत्या का कारण जानने को बेचैन है , छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि चम्पारण में न छात्र,न युवा, न किसान, न व्यवसायी सुरक्षित है कब किसकी हत्या हो जाये इसकी कोई गरांटी नही है चम्पारण के लोग भय में जीने को मजबूर है।

चम्पारण को अपराध और अपराधियों से मुक्ति दिला के ही यह संघर्ष रुकेगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप  से राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन  महासचिव सा जिला प्रभारी आनंद सिंह प्रदेश महासचिव अंकुश कुमार सिंह शाहपुर प्रत्याशी पिपरा विधानसभा प्रदेश महासचिव मुख्तार प्रसाद गुप्ता प्रदेश सचिव धीरज सिंह प्रदेश सचिव बिट्टू दुबे इस कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता जिला अध्यक्ष पवन सिंह जिला प्रधान महासचिव करनल संजीव कचहरी यूथ अध्यक्ष रौनक त्यागी

युवा शक्ति अध्यक्ष मणि भूषण यादव प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव प्रिंस सिंह अभिषेक शर्मा प्रखंड अध्यक्ष गयासुद्दीन आलम, युवा प्रदेश महासचिव मुरैना आलम सहित हजारों की संख्या में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता इस आंदोलन को सफल और की संपूर्ण बंदी में काफी सराहनीय योगदान दिया।