चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर साम्प्रदायिक सदभाव शांतिपूर्ण वातावरण हेतु जिलाधिकारी का निदेश

चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर साम्प्रदायिक सदभाव शांतिपूर्ण वातावरण हेतु जिलाधिकारी का निदेश

चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर साम्प्रदायिक सदभाव शांतिपूर्ण वातावरण हेतु जिलाधिकारी का निदेश

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण, छपरा :-- जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। इस संबंध में जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. गौरव मंगला के द्वारा चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को साम्प्रदायिक सदभाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु संयुक्तादेश जारी करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।


          जिलाधिकारी  द्वारा बैठक में बताया गया है कि चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 06 सितंबर 2023 को एक ही दिन मनाये जाने की संभावना है। त्योहार का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी में हिन्दु श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिरों में देर रात तक पूजा अर्चना की जाती है। कई स्थलों पर पूजा पंडाल बनाकर कीर्तन का आयोजन होता है। साथ ही झांकियाँ निकाली जाती है तथा इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती हैं। कहीं-कहीं मूर्ति भी रखी जाती है।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन मूर्ति का विसर्जन श्रद्धालुओं के द्वारा बड़ी धूम-धाम से की जाती है। इसी तरह चेहल्लुम में मुहर्रम के चालीसवें दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कर्बला के लड़ाई में शहीद हुए हसन हुसैन के लिए गम में मनाया जाने वाला त्योहार है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम की भांति ताजिया निशान के साथ जुलूस निकाला जाता है। दोनो त्योहार का एक ही दिन पड़ने के कारण जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु विशेष प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है।
          जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया है कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर स्थापित किये जाने वाले पूजा पंडालों, मंदिरों एवं आवागमन के रास्ते पर सुरक्षा का आकलन कर आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

भीड़-भाड़ पर अंकुश लगाने हेतु विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर महिला सिपाही एवं सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु भी आदेशित किया गया है। विसर्जन के समय विसर्जन के मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना आयोजनों की स्वीकृति नहीं देने हेतु निर्देशित किया गया।

सारण जिला के बाबा धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, सिल्हौड़ी एवं बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं अन्य जिला के बड़े धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होने के लिए निर्देशित किया गया।


        इसी क्रम में चेहल्लुम के अवसर पर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चेहल्लुम के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस तथा ताजिया के पहलाम होने तक आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति कर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे एवं चेहल्लुम

एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले महत्वपूर्ण जुलूसों की वीडियोग्राफी तथा लाउडस्पीकर की अनुज्ञप्ति दण्ड प्रक्रिया की धारा के अंतर्गत देने के साथ निरोधात्मक कार्रवाई, धारदार हथियारों तथा अन्य शस्त्रों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलंब करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सारण, छपरा द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।