मशरक में मवेशी व्यापारियों को चोरी के आरोप लगा पिटाई मेंं घायल

मशरक में मवेशी व्यापारियों को चोरी के आरोप लगा पिटाई मेंं घायल

बैजु कुमार साह

, मशरक, सारण  :-  थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में मंगलवार की रात्रि में मलमलिया सिवान शीतलपुर मुख्य मार्ग पर 3 मवेशी व्यापारियों को ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि  सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना पुलिस पहुंचकर मामले के जायजा लिया। जिसके बाद तीन मवेशी व्यापारियों को ग्रामीणों के द्वारा रस्सी से बांधे भीड़ से छुड़ाकर मशरक सीएचसी में भर्ती कराया।

और वही उन लोगों की जान बचाई। घायलों की पहचान में भोजपुर जिले के बरहमपुर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय छबिलाल यादव के 60 वर्षीय पुत्र बगेला यादव सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकिलपुर गांव निवासी सीताराम राय के पुत्र उपेंद्र कुमार राय और देवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर आउनी गांव निवासी सुदामा यादव के 23 वर्षीय पुत्र प्रदुमन यादव के रूप में हुई।

घायलों ने बुधवार की बताया कि वे सिवान जिले से गाय खरीदकर पिकअप बैन पर लादकर मलमलिया सिवान सीतलपुर एसएस 73 मशरक के रास्ते होते हुए पटना के बख्तियारपुर मेला में बेचने के लिए ले जा रहे थे। की पिकअप वैन पर ही एक गाय बैठ गई जिसको मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के सड़क किनारे उतार कर फिर से चढ़ाया जा रहा था कि उसी बिच गांव वाले ने चोर चोर हाला करके पीटने लगे और बिना कोई साक्ष्य जुटाए रस्सी से बांधकर पीट पीटकर घायल कर दिया।

हंगामा का खबर सुन मशरक थाना ने घटनास्थल पहुंच कर तीनों मवेशी व्यापारियों को गांव वाले से छुड़ाकर जान बचाई। वहीं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीनों मवेशी व्यापारियों को कब्जे में लेकर मारपीट की जा रही थी। जिसको गश्ती दल भेजकर तीनो मवेशी व्यापारियों को गांव वाले छुड़ाकर मशरक लाया गया। वही तीनों मवेशी व्यापारियों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है मवेशी व्यापारियों द्वारा यह भी बताया गया है कि पॉकेट से नकदी रुपया भी छिन लिया गया है।