जाति आधारित गणना - 2022 के प्रथम चरण कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंचे डीएम
जाति आधारित गणना - 2022 के प्रथम चरण कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंचे डीएम
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी- सह-प्रधान गणना पदाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बंजरिया प्रखंड में अजगरी पंचायत के चुरिहारवा टोला में बिहार जाति आधारित गणना - 2022 के प्रथम चरण कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंचे।विदित हो कि दिनांक 7 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक बिहार जाति आधारित गणना के तहत प्रथम चरण में मकान नंबरीकारण एवं संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण का कार्य किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना हेतु सहायक , पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर नगर निकाय स्तर पर मकान भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि एक भी घर परिवार गणना से वंचित ना रहे। साथ ही प्रविष्टि का दोहरीकरण से बचा जा सके।राज्य भर में सभी व्यक्तियों का जाति आधारित गणना किया जाना है ।
चाहे वे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो।गणना के समय बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थाई प्रवास की स्थिति में हों , उनकी भी गणना की जाएगी ।निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, प्रभारी पदाधिकारी गणना कोषांग , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित पर्यवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित थे ।