CID एएसपी के जवान की गाड़ी पलटी, चालक की मौत, 5 परिजन घायल

CID एएसपी के जवान की गाड़ी पलटी, चालक की मौत, 5 परिजन घायल

CID एएसपी के जवान की गाड़ी पलटी, चालक की मौत, 5 परिजन घायल

P9bihar news 

अरुण कुमार मिश्रा 
मोतिहारी। 
पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।बकरीद में अपने घर बेतिया जा रहे सीआईडी के एएसपी के साथ चल रहे स्कॉर्पियो का टायर फट गया और गाडी पलट गयी ।इस घटना में स्कॉर्पियो चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हो गई।पांच अन्य परिजन जख्मी हो गए हैं।

जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।मृतक मो. इम्तेयाज पटना के फुलवारी के रहने वाले थे।घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के फ्लाई ओवर के उपर हुई है।घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन को सुरक्षित भेज दिया और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने  बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पटना मुख्यालय में तैनात सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन बीती रात बकरीद के मौके पर बेतिया के मरजदवा गांव स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे।

एक गाड़ी में एएसपी बैठे थे और दूसरी गाड़ी में परिजन सवार थे। इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित सिंधिया गुमटी के उपर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर एएसपी के गाड़ी के साथ चल रही स्कॉर्पियो का टायर फट गया। जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई जिस घटना में स्कार्पियो के चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई।

गाड़ी में बैठे विकास कुमार सहित पांच परिजन घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।