सारण स्नातक शिक्षक निर्वाचन के मतगणना को लेकर प्रशिक्षण  का हुआ आयोजन

सारण स्नातक शिक्षक निर्वाचन के मतगणना को लेकर प्रशिक्षण  का हुआ आयोजन

सारण स्नातक शिक्षक निर्वाचन के मतगणना को लेकर प्रशिक्षण  का हुआ आयोजन


P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। सहायक निर्वाची पदाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण  की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार  में 03- सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन की मतगणना कार्य त्रुटिविहिन तरीके से नियमानुसार संपादित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया ।

 विदित हो कि बिहार विधान परिषद के 03- सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन का मतगणना कार्य 5 अप्रैल  को 8 पूर्वाह्न में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , छपरा में निर्धारित है ।प्रशिक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रासंगिक चुनाव में मतगणना एक अत्यंत ही तकनीकी प्रक्रिया है ।

मतगणना संबंधी सभी विहित प्रपत्र निश्चित रूप से भरे जाने हैं, जिसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, निदेशक डीआरडीए ,डीआईओ, भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ योजना, मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार सिंह ,रमेश कुमार, विभाषचंद्र आदि उपस्थित थे ।