लिंगभेद विषमता विषयक क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन

लिंगभेद विषमता विषयक क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन

लिंगभेद विषमता विषयक क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय मठिया मधुबनी घाट के परिसर में कार्ड्स द्वारा किशोरियों के साथ लिंगभेद विषमता विषयक क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस कड़ी में संसाधन व्यक्ति नीलिमा श्रीवास्तव एवं मोहम्मद निजामुद्दीन के द्वारा हिंसा के रूप और कारण के अंतर्गत शारीरिक हिंसा ,यौनिक हिंसा ,आर्थिक हिंसा तथा भावनात्मक हिंसा के बारे में बताया गया।

साथ ही सहभागी प्रक्रिया के माध्यम से चर्चा किया गया कि कौन सी महिला या किशोरी हिंसा का आसानी से शिकार होती है, किन किन लक्षणों एवं संकेतों के प्रति सतर्क रहना चाहिए, अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें एवं हिंसा को रोकने के लिए कानूनी उपाय आदिl

इस कार्यशाला में मधुबनी घाट, बरदाहा एवं टिकुलिया पंचायत अंतर्गत कार्ड्स द्वारा गठित 13 किशोरी समूह से 42 किशोरियों ने भाग लिया। विषय प्रवेश कार्ड्स के सचिव शशि ने किया तथा इसे सफल बनाने में रवि ,सकलदेव ,नीतू ,नीमा, पप्पू , प्रशांत का सराहनीय योगदान रहा।