प्रखंड शिक्षा कार्यालय के उदासीनता के कारण शिक्षकों का बिल बाधित
प्रखंड शिक्षा कार्यालय के उदासीनता के कारण शिक्षकों का बिल बाधित
प्रखंड शिक्षा कार्यालय के उदासीनता के कारण शिक्षकों का बिल बाधित
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- जिले के जलालपुर प्रखंड के बीईओ के लापरवाही का मामला सामने आया है।मामले में शिक्षकों का 3 प्रतिशत और 4 प्रतिशत डी ए का बिल बाधित होने की सूचना मिली हैं।
इस संबंध में जलालपुर प्रखंड परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने बीईओ नीभा कुमारी से फोन पर बातचीत किया बातचीत में कहा गया कि बिल होली के बाद जिला को भेज दिया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष द्वारा कुछ बाते और करने की इच्छा जताई गई तभी बीईओ द्वारा फोन सम्पर्क जानबूझकर काट दिया गया। अब सारण जिले का सभी प्रखंड का बील बनकर जिला को उपलब्ध हो गया है
एवं डीपीओ द्वारा हस्ताक्षर भी कर दिया गया है। होली जैसे महापर्व के अवसर पर अगर शिक्षको को पैसा नही मिलता है तो शिक्षको का होली बे रंग मनेगा जिसका सारा श्रेय जलालपुर प्रखंड के बीईओ का होगा।
अध्यक्ष,संजय कुमार पाण्डेय,
परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ,जलालपुर प्रखंड इकाई द्वारा उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में बताई गई है।