केवाईसी के नाम पर फ्रॉड कॉल से सावधान

केवाईसी के नाम पर फ्रॉड कॉल से सावधान

केवाईसी के नाम पर फ्रॉड कॉल से सावधान

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- केवाईसी के नाम पर फ्रॉड कॉल से सावधान रहें।सावधान: कोई भी बैंक/संस्था KYC updation या संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने के लिए कस्टमर/ग्राहक को call नही करती है।साईबर काण्ड से संबंधित कोई भी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ तथा हेल्पलाईन नं०-1930 पर दर्ज करा सकते हैं।

साथ ही उक्त पोर्टल से साईबर जागरूकता सामग्री भी प्राप्त कर सकते हैं तथा शिकायत / जानकारी हेतु उक्त पोर्टल पर उपलब्ध " वाणी चैटबॉट " से भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। twitter handle @cyberdost से भी जुड़कर साईबर क्राईम और उसकी सुरक्षा उपाय से संबंधित जागरूकता / जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।


               सारण पुलिस अधिक्षक, संतोष कुमार द्वारा उक्त जानकारी दी गई है। हेल्पनाइन नंबर 06152-242301 एवं +91-6206770233 पर भी संपर्क कर साईबर धोखाधड़ी के संबंध में  शिकायत दर्ज करा सकते है तथा सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।
           
              सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।