सारण की बेटी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लहराया परचम

सारण की बेटी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लहराया परचम

सारण की बेटी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लहराया परचम

P9bihar news 


सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत डाढीबाढी गांव के स्वर्गीय लक्ष्मण पाण्डेय की पोती और अवध किशोर पाण्डेय की बेटी अंजली कुमारी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 99.73 प्रतिशत 649 अंक लाकर सफलता की कहानी लिख दी है। अंजलि सीबीएसई बोर्ड दिल्ली से 2021 में 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुई थी।

 अंजलि अपने मेहनत के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। वह मात्र 4 महीनें ही ऑनलाइन कोचिंग क्लास कर यह सफलता पाई है। अंजली का कैटेगरी रैंक 2469 और ऑल इंडिया रैंक 4718 है और उसे लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में नामांकन की इच्छा पूरी होती दीख रही है। अंजलि के सफलता पर परिवार के साथ पूरे रिश्तेदारों और गांव में खुशी है।

और सब लोग बधाई दे रहे हैं और मीठाई खिला रहे हैं। अंजलि ने बताया कि मेडिकल उसका पैशन है और उसके लिए  सेवा का सर्वोत्तम साधन भी . अपने देश में सबको उचित इलाज़ और दवा मिले यह उसका सपना है और उस सपने को पूरा करने का कोशिश करना है.