बजरंग दल ने मेयर प्रत्याशी अशोक श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से चुना 

बजरंग दल ने मेयर प्रत्याशी अशोक श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से चुना 

बजरंग दल ने मेयर प्रत्याशी अशोक श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से चुना 

21 सितंबर को नामांकन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू सुरक्षा समिति और नागरिक अधिकार मंच ने मीनाबाजार चौक पर नीजी होटल मे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके विश्व हिन्दू परिषद के बिहार झारखंड के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता को नगर निगम का मेयर प्रत्याशी के लिए समर्थन कर उम्मीदवारी का घोषणा किया गया है।मौके पर विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि मैने पुरा छात्र जीवन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद मे छात्रो की समस्या को लेकर आन्दोलन और सेवा का कार्य किया।

छात्र यूवा संघर्ष समिति बनाकर मैने बढ रहे लूट हत्या अपहरण तस्करी के विरूद्ध आन्दोलन खडा किया। मैने कर दाता संघर्ष समिति बनाकर होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ संघर्ष किया और अंत मे आत्म दाह तक के लिए घोषणा किया। सुभाष पार्क मीनाबाजार के पास है उसे बचाने का काम किया। कोरोना मे कोरोना से मृत लाशो का दाह संस्कार तक किया। लोगो के घर घर भोजन पंहुचाया तथा दवा पहुचाया। 2001 से विश्व हिन्दू परिषद का कार्य कर रहा हू।

जिला मंत्री से प्रांत मंत्री तक रहा और वर्तमान मे दो राज्यो का कार्य देख रहा हूं इस बीच मै अयोध्या आन्दोलन काशमीर आन्दोलन से जुडा रहा। सामाजिक कार्यो से मुझे अनेको बार जेल जाना पडा। अनेको सेवा आन्दोलन का काम किया। मै मोतिहारी की जनता और नागरिक अधिकार मंच तथा हिन्दू सुरक्षा समिति और विश्व हिन्दू परिषद का आभारी हूं कि इनलोगो ने मुझे नगर निगम के मेयर का उम्मीदवार बनाया। मै वादा करता हूं कि स्वच्छ सुन्दर विकसित मोतिहारी बनाऊगा साथ ही मोतिहारी के जल जमाव खत्म करने के लिए नालो के निर्माण कर सडको का निर्माण करूगा अतः सभी मेरा सहयोग करे मै सुन्दर स्वच्छ विकसित मोतिहारी दूगां। 21 सितंबर को अपना नामांकन करूंगा।

मौके पर हिन्दू सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता नागरिक अधिकार मंच के ब्रज भूषण दूबे विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार बजरंगदल के जिला संयोजक हेमनत कुमार सह संयोजक आनन्द सिंह मिडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश राहूल सिंह धर्मेन्द्र ठाकूर आशुतोष कुमार मधूरेनदर सिंह गोलू सिंह  प्रखंड अध्यक्ष संजीव गुप्ता  मोहित वर्मा  विक्रम जायसवाल अंकित श्रीवास्तव नितिश यादव अभिनव शुक्ला अमन सरकार राजेश रंजन मंटू राम विवेक श्रीवास्तव  रोशन श्रीवास्तव  बजरंगी कुमार  सोना लाल कुन्दन दास इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।