बगहा:एमएलसी प्रत्याशी को जीताने के लिए मंत्री अशोक चौधरी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
बिहार सरकार की चुनौतियों से लेकर अच्छे अच्छे कार्यों को
दिवाकर कुमार
बगहा,प०च०।
बिहार में त्रिस्तरीय विधान परिषद के हो रहे चुनाव में निवर्तमान विधान पार्षद विधान परिषद प्रत्याशी राजेश राम को जीताने के लिए पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम के आवास परिसर में एनडीए की घटक दल की बैठक वृहस्पतिवार को आयोजित की गई।
इस दौरान पटना से पधारे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आयोजन में शरीक होते हुए कार्यकर्ताओं के बीच अपने भाषण के दौरान कहा कि मेरे एनडीए गठबंधन की दल ने चंपारण से राजेश राम को अपना प्रत्याशी बनाया गया हैं,जो कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनकर जाना है।
वही पहले की कांग्रेस व राजद की सरकारें एमएलसी की चुनाव नहीं करा पायी थी। आज नीतीश कुमार की सरकार ने पूरे बिहार में चुनाव कराकर जनप्रतिनिधियों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए राजेश राम बिहार विधानसभा में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ साथ वित्तीय भत्ता दिलाने का काम किया हैं।वही बिहार सरकार की चुनौतियों से लेकर अच्छे अच्छे कार्यों को गिनाया।
आज 17 वर्ष के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में सभी लोगों को बिजली,नल जल योजना, वित्तीय बजट में बढ़ोतरी,भवन निर्माण में विकास,सड़क परिवहन में भी विकास जो देखने को मिलता हैं। वह हमारे एनडीए समर्थित सरकार की देन है।
जिसके कारण आम लोगों को भी इसका लाभ मिला है। शराबबंदी लागू करने पर नीतीश कुमार को जमकर तारीफ किया। वहीं दहेज प्रथा पर रोक लगाने तथा नक्सलियों के ऊपर नकेल कसने के साथ उनकी खात्मा करने में नीतीश कुमार की हाथ है।
बिहार की सारी विसंगतियों को दूर करने में एनडीए गठबंधन की सरकार बेहतर कार्य कर बिहारियों को समान्नित किया है। इधर राजद तथा कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशियों के उन बातों को लेकर चुटकी लिया जिसने 22 वर्षों तक एमएलसी तथा पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव तक नहीं कराया साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को राजेश राम को वोट देकर जिताने का अपील किया।
इस दौरान जदयू व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि राजग सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य व सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा है। जिसके चलते जिला के लोगों ने वर्तमान बिहार सरकार पर विश्वास जताते हुए बीते लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में सभी प्रत्याशीयों को जिले की 9 में से 8 सीटों पर प्रचंड बहुमत से जिताया है। उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होना है।
जिसमें राजग प्रत्याशी राजेश राम भारी बहुमत से जीत रहे हैं। सभा का सम्बोधन भाजपा के महासचिव भूपेंद्र नाथ तिवारी, भूप यादव, मनोज सिंह,जद यू के नवोदिता मिश्रा, प्रेमशीला गुप्ता, उमा पटेल और जिला पार्षद वीरेंद्र राम, मुखीया दिवाकर चौधरी आदि लोगों ने एम एलसी प्रत्याशी राजेश राम, के लिए वोट मांगने और जीताने का आह्वान किया।
सभा की अध्यक्षता विधान पार्षद सह जद यू के जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी और संचालन जद यू के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और भाजपा प्रवक्ता दीपक राही ने किया।वहीं सभा के अंत में नड्डा पंचायत के वार्ड सदस्या मैना देवी के उनके निवास पर अचानक मौत होने की मिली खबर पर दो मिनट का मौन रखकर सभा को समाप्त कर दिया गया।
मंच पर पूर्व सांसद कैलाश बैठा, पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम,वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह, जद यू के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर चौधरी, राकेश सिंह, महिला नेत्री लक्ष्मी खत्री, पिपरासी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश सहनी,बगहा एक,दो के प्रखंड प्रमुख पारस बैठा,शिवकुमारी देवी, भूपनारायण यादव,सुनील कुमार,अजय कुमार,जितेंद्र कुशवाहा,,मुन्ना राय,अनिल सिंह, मनमोहन तिवारी,आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।